Advertisement
रांची : एमीकस क्यूरी स्कूलों में उपलब्ध सुविधाओं की जांच कर रिपोर्ट दें
रांची : हाइकोर्ट में बुधवार को स्कूलों में शौचालय की कमी को लेकर स्वत: संज्ञान से दर्ज जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. जस्टिस अपरेश कुमार सिंह व जस्टिस रत्नाकर भेंगरा की खंडपीठ ने सुनवाई करते हुए एमीकस क्यूरी अमृता को स्कूलों में उपलब्ध सुविधाअों की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा. उक्त निर्देश देने के […]
रांची : हाइकोर्ट में बुधवार को स्कूलों में शौचालय की कमी को लेकर स्वत: संज्ञान से दर्ज जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. जस्टिस अपरेश कुमार सिंह व जस्टिस रत्नाकर भेंगरा की खंडपीठ ने सुनवाई करते हुए एमीकस क्यूरी अमृता को स्कूलों में उपलब्ध सुविधाअों की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा. उक्त निर्देश देने के बाद मामले की सुनवाई चार सप्ताह के लिए स्थगित कर दी गयी. पूर्व की सुनवाई के दाैरान राज्य सरकार की ओर से बताया गया कि राज्य के बालिका स्कूलों में सेनेटरी पैड उपलब्ध कराया जाता है.
स्वच्छता के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. सभी स्कूलों में शौचालय बनाया गया है. विद्यालयों में पानी की भी व्यवस्था की गयी है. उल्लेखनीय है कि प्रभात खबर में स्कूलों में शाैचालय की कमी से संबंधित प्रकाशित खबर को झारखंड हाइकोर्ट ने गंभीरता से लेते हुए जनहित याचिका में बदल दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement