21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सितंबर में हो सकता है रांची विवि में छात्र संघ का चुनाव, 30 जुलाई को नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद होगी घोषणा

रांची : रांची विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव सितंबर माह में हो सकता है. विवि प्रशासन ने इसकी आंतरिक तैयारी शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक चुनाव की तिथि की घोषणा अगस्त माह में की जायेगी. इस वर्ष विश्वविद्यालय में स्नातक व स्नातकोत्तर में ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया चल रही है, जो 30 जुलाई तक […]

रांची : रांची विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव सितंबर माह में हो सकता है. विवि प्रशासन ने इसकी आंतरिक तैयारी शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक चुनाव की तिथि की घोषणा अगस्त माह में की जायेगी. इस वर्ष विश्वविद्यालय में स्नातक व स्नातकोत्तर में ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया चल रही है, जो 30 जुलाई तक प्रक्रिया पूरी हो जायेगी. ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया से विश्वविद्यालय प्रशासन को वोटर लिस्ट बनाने में आसानी होगी.
इसलिए पिछले साल नहीं हो सका था चुनाव : मालूम हो कि रांची विश्वविद्यालय में पिछला छात्र संघ चुनाव वर्ष 2016 में हुआ था. इसके बाद वर्ष 2017 में विवि प्रशासन ने छात्र संघ चुनाव की घोषणा की थी.
चुनाव की तिथि भी घोषित कर दी गयी थी, पर अंतिम समय में चुनाव स्थगित कर दिया गया. कहा गया कि विवि में स्नातक में 67 हजार विद्यार्थियों की नामांकन प्रक्रिया चल रही थी. इस कारण विद्यार्थी चुनाव प्रक्रिया में भाग नहीं ले पाते. लिहाजा विश्वविद्यालय को चुनाव स्थगित करना पड़ा. बाद में विवि प्रशासन द्वारा जनवरी 2018 में चुनाव कराने की बात कही गयी थी, पर जनवरी में भी चुनाव नहीं हो पाया.
अब तक मात्र दो बार हुआ है छात्र संघ चुनाव
रांची विश्वविद्यालय में छात्र संघ का चुनाव नियमित रूप से नहीं होता. यही कारण है कि राज्य गठन के बाद से रांची विश्वविद्यालय में अब तक मात्र दो बार छात्र संघ चुनाव हुआ है. पहली बार चुनाव वर्ष 2007 में हुआ था. इसके बाद वर्ष 2016 में हुआ. जानकारी के मुताबिक वर्ष 2007 में 27 वर्ष बाद चुनाव हुआ था. रांची विवि कॉलेज स्तर पर प्रत्यक्ष व विवि स्तर पर अप्रत्यक्ष स्तर पर चुनाव होगा. कॉलेज स्तर पर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव व उप सचिव पद के लिए चुनाव होगा. कॉलेज स्तर पर चयनित प्रतिनिधि विवि स्तर पर छात्र संघ प्रतिनिधि का चयन करते हैं.
छात्र संघ कर रहे हैं चुनाव की मांग
छात्र संगठन विश्वविद्यालय प्रशासन से छात्र संघ चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं. अलग-अलग छात्र संगठन के प्रतिनिधि पिछले दिनों चुनाव को लेकर कुलपति से मिले थे. कुलपति ने चुनाव समय पर कराने की बात कही थी.
दो बार हुआ है चुनाव
राज्य गठन के बाद वर्ष
2007 व 2016 में रांची विवि में हुआ है चुनाव
तिथि घोषित होने के बाद गत वर्ष स्थगित करना पड़ा था चुनाव
जनवरी 2018 में चुनाव कराने की बात कही गयी थी, लेकिन ऐसा हो नहीं सका
विश्वविद्यालय में इसी साल यानी वर्ष 2018 में छात्र संघ चुनाव कराया जायेगा. स्नातक व स्नातकोत्तर में नामांकन प्रक्रिया चल रही है. नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के साथ वोटर लिस्ट तैयार कर लिया जायेगा. नामांकन प्रक्रिया ऑनलाइन होने के कारण इसमें पहले की तुलना में सुविधा होगी. विश्वविद्यालय प्रशासन फिलहाल सितंबर में चुनाव कराने की तैयारी कर रहा है.
डॉ रमेश पांडेय, कुलपति रांची विवि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें