Advertisement
रांची : काम नहीं करनेवाले संवेदकों पर लगायें जुर्माना : चंद्रप्रकाश चौधरी
योजनाओं के क्रियान्वयन में बर्दाश्त नहीं होगी कोई कोताही: मंत्री वर्क प्लान की अनदेखी कर रहे हैं संवेदक रांची : जल संसाधन, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने वर्क प्लान के हिसाब से काम नहीं करने वाले संवेदक एवं एजेंसी पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. उन्होंने स्पष्ट किया है कि वर्क प्लान […]
योजनाओं के क्रियान्वयन में बर्दाश्त नहीं होगी कोई कोताही: मंत्री
वर्क प्लान की अनदेखी कर रहे हैं संवेदक
रांची : जल संसाधन, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने वर्क प्लान के हिसाब से काम नहीं करने वाले संवेदक एवं एजेंसी पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. उन्होंने स्पष्ट किया है कि वर्क प्लान की अनदेखी कर मनमर्जी करने वाले संवेदक व एजेंसी को चिह्नित कर जुर्माना लगायें.
उन्होंने यह निर्देश मंगलवार को नेपाल हाउस सचिवालय के कार्यालय कक्ष में निरसा गोविंदपुर बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना के उत्तर एवं दक्षिण के कार्यों की प्रगति की समीक्षा के दौरान कही. कार्य प्रगति पर असंतोष जाहिर करते हुए उन्होंने अभियंताओं को इस बात के लिए सावधान किया कि कार्य योजना को तय समय पर पूरा नहीं करने वाले संवेदकों को चिह्नित कर कार्रवाई सुनिश्चित करें.
योजनाओं की समीक्षा की
मंत्री ने धनबाद एक, धनबाद दो, गिरिडीह एक, गिरिडीह दो, चास एवं तेनुघाट यांत्रिक प्रमंडल की पेयजल योजनाओं की भी बारी-बारी समीक्षा की. उन्होंने बढ़ती आबादी को देख नयी योजना बनाने और जीर्ण-शीर्ण योजना का मरम्मत कार्य पूरा करने पर जोर दिया. साथ ही पेयजल योजनाओं का संचालन व रखरखाव सही ढंग से करने और ग्रामीण इलाकों में चल रही पेयजल योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं करने की बात कही.
उन्होंने पारसनाथ ,लाल बाजार, पेसवारी, चिलगा, पत्थर गड़िया, हजारी, होसिर, साड़म, महुदा बस्ती, बाघमारा, तोपचांची, तेलमोचो, हेसाबातु, जैनामोड़, नोटिया जलापूर्ति योजनाओं का भी हाल जान. बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अभियंता प्रमुख तनवीर अख्तर, अधीक्षण अभियंता नवरंग सिंह, शंकर दास, कार्यपालक अभियंता चंद्रशेखर, राज मोहन सिंह, सुशील कुमार, राम प्रवेश राम, एसबी पुरण, अरशद अली, हरेंद्र कुमार मिश्रा सहित संबंधित प्रमंडल के अभियंता शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement