21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : बढ़ रहा आक्रोश, अगस्त या सितंबर से बेमियादी हड़ताल पर जायेंगे बैंककर्मी

रांची : बैंक कर्मियों की वेतनवृद्धि सहित अन्य मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो बैंककर्मी आंदोलन करेंगे. दो दिनों की हड़ताल के बाद अब बैंककर्मी अगस्त या सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की योजना बना रहे हैं. इसकी रूपरेखा तैयार हो रही है. यूएफबीयू के बैनर तले सभी बैंकों के अधिकारी-कर्मचारी हड़ताल में […]

रांची : बैंक कर्मियों की वेतनवृद्धि सहित अन्य मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो बैंककर्मी आंदोलन करेंगे. दो दिनों की हड़ताल के बाद अब बैंककर्मी अगस्त या सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की योजना बना रहे हैं.
इसकी रूपरेखा तैयार हो रही है. यूएफबीयू के बैनर तले सभी बैंकों के अधिकारी-कर्मचारी हड़ताल में शामिल होंगे. यह बातें फेडरेशन ऑफ बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशंस के महासचिव सुनील कुमार ने रविवार को कही. श्री कुमार बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन, झारखंड इकाई की 16वीं वार्षिक आम बैठक में बोल रहे थे.
बैंकों के विलय का फैसला उचित नहीं : उन्होंने कहा कि केंद्र में भी स्थायी नौकरी खत्म हो रही है. बैंकों में स्पेशलाइज पदों पर कॉन्ट्रैक्ट पर बहाली हो रही है.
आने वाले दिनों में बैंकों में अन्य पदों पर भी कॉन्ट्रैक्ट पर बहाली होगी. सरकार का बैंकों के विलय का फैसला भी उचित नहीं है. विलय से रोजगार के अवसरों में कमी आयेगी. बैंकों में तेजी से बढ़ता एनपीए सरकार एवं प्रबंधन की गलत नीति का नतीजा है. इससे बैंकों के सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है. बैंकों के निजीकरण एवं विलय जैसी चुनौतियों से निबटने के लिए एकजुट रहें.
अपने हक के लिए तैयार रहें : फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ वी चिदंबरा कुमार ने कहा कि अपने हक के लिए तैयार रहें, तभी कोई हमारी बातें सुनेगा. इसके पूर्व अध्यक्षीय भाषण झारखंड इकाई के अध्यक्ष राजकुमार श्रीवास्तव ने दिया.
इसके बाद महासचिव सुनील लकड़ा ने वार्षिक प्रतिवेदन पेश किया. कोषाध्यक्ष प्रकाश जॉन उरांव ने वार्षिक लेखा-जोखा के साथ-साथ तीन संकल्प भी पेश किये. मौके पर पूर्वी इंडियन शाखाओं के महासचिव संजय कुमार दास, मुंबई व गोवा इकाई के महासचिव एमबी त्रिपाठी, ओड़िशा इकाई के महासचिव मनोरंजन दास, एनबीजी के महाप्रबंधक चंद्रशेखर सहाय सहित झारखंड के विभिन्न अंचलाें के आंचलिक प्रबंधक उपस्थित थे. मंच संचालन धारिनी गुप्ता व धन्यवाद ज्ञापन अमित कुमार ने किया.
बढ़ रहा आक्रोश
बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन, झारखंड इकाई की आम बैठक
बैंकों में तेजी से बढ़ता एनपीए सरकार एवं प्रबंधन की गलत नीति का नतीजा
बैंकों के निजीकरण एवं विलय जैसी चुनौतियों से निबटने के लिए एकजुट रहें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें