Advertisement
रांची : एकता और अनुशासन सिखाता है एनसीसी : रमण झा
रांची : खेलगांव में अायोजित एनसीसी वार्षिक कैंप का रविवार को समापन हो गया़ मुख्य अतिथि एमेटी विश्वविद्यालय के कुलपति रमण झा और विशिष्ट अतिथि 19 बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल समरजीत थे़ कैडेट्स ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर लोगों का मन मोह लिया़ खासकर गर्ल्स कैडेट्स ने देश भक्ति और लोकगीत पर सुंदर नृत्य […]
रांची : खेलगांव में अायोजित एनसीसी वार्षिक कैंप का रविवार को समापन हो गया़ मुख्य अतिथि एमेटी विश्वविद्यालय के कुलपति रमण झा और विशिष्ट अतिथि 19 बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल समरजीत थे़
कैडेट्स ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर लोगों का मन मोह लिया़ खासकर गर्ल्स कैडेट्स ने देश भक्ति और लोकगीत पर सुंदर नृत्य पेश कर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया.श्री झा ने कैडेटों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि कैडेट देश के भविष्य है़ं एनसीसी एकता व अनुशासन सिखाता है़, जो अागे बढ़ने में सहायक सिद्ध होता है़
उन्होंने कैडेटाें को पुरस्कृत भी किया़ कर्नल समरजीत ने कहा कि जिस उत्साह के साथ दस दिवसीय शिविर में कैडेटों ने भाग लिया, वह नि:संदेह आने वाले दिनों में उदाहरण होगा़ उन्होंने शिविर में याेगदान करने वाले सभी कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया. साथ ही इसी प्रकार भविष्य में शिविर आयोजित करने की कामना की़ विशिष्ट अतिथि कर्नल अमित डंगवाल, ले.
कर्नल राजेश वारके, कमांडर अनिल आलोक थे. शिविर में थ्री झारखंड बालिका, बालक व 19 बटालियन के 550 कैडेटों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में एएनओ अनुराधा सिंह, तूलिका श्रीवास्तव, शालिनी कुमार, सूबेदार हरीश पाठक, ईश्वर सिंह, के पी सिंह, पंकज कुमार, विष्णुदेव महतो, राजेश कुमार, संजय प्रसाद, नसीम अहमद अंसारी, श्याम बिहारी यादव का योगदान रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement