Advertisement
रांची : एमआर टीकाकरण की सफलता के लिए संस्थाओं का सहयोग जरूरी
रांची : सिविल सर्जन डॉ शिव शंकर हरिजन ने शहरी क्षेत्र में मिजिल्स रूबैला (एमआर) टीकाकरण कार्यक्रम की सफलता के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं से सहयोग मांगा है. रविवार को सिविल सर्जन कार्यालय में लायंस क्लब के सदस्यों के साथ बैठक में डॉ शिव शंकर ने कहा कि मिजिल्स रूबैला टीकाकरण कार्यक्रम की सफलता के लिए […]
रांची : सिविल सर्जन डॉ शिव शंकर हरिजन ने शहरी क्षेत्र में मिजिल्स रूबैला (एमआर) टीकाकरण कार्यक्रम की सफलता के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं से सहयोग मांगा है.
रविवार को सिविल सर्जन कार्यालय में लायंस क्लब के सदस्यों के साथ बैठक में डॉ शिव शंकर ने कहा कि मिजिल्स रूबैला टीकाकरण कार्यक्रम की सफलता के लिए संस्थाओं का सहयोग जरूरी है. जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यक्रम संचालन में परेशानी नहीं है, लेकिन शहरी क्षेत्रों में मिजिल्स रूबैला कार्यक्रम की तैयारियों में कुछ समस्याएं आ रही हैं.
डॉ हरिजन ने कहा कि खास कर निजी स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक करना है. वहां के अधिकारियों को विश्वास में लेना होगा, ताकि शत-प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण किया जा सके.
बैठक में एसीएमओ डॉ नीलम चौधरी, माधव लखोटिया, महेश कुमार, डॉ पराग गोविल, कुलभूषण, नवीन, तबरेज समेत कई कर्मचारी मौजूद थे. इस दौरान सिविल सर्जन ने मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम की भी समीक्षा की. उन्होंने कहा कि अधिकारियों व स्वास्थ्य कर्मचारियों के बीच बेहतर तालमेल से ही अभियान की सफलता निर्धारित हो सकती है.
उन्होंने कहा कि हमें प्रखंड स्तर तक टीम बनाकर काम करना होगा. ज्ञात हो कि मिशन इंद्रधनुष का पहला चरण 16 जुलाई, दूसरा चरण 13 अगस्त और तीसरा चरण 10 सितंबर से सात कार्य दिवस तक चलाया जायेगा. इस दौरान शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के सभी गांवों में शून्य से दो वर्ष के सभी बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement