बच्चा चोर समझ जिसे पकड़ा, वह निकला विक्षिप्त
Advertisement
पुलिस ने समझा-बुझा कर दोनों पक्षों को शांत कराया
बच्चा चोर समझ जिसे पकड़ा, वह निकला विक्षिप्त रांची : चुटिया थाना क्षेत्र के सरदार गली में शनिवार की सुबह कुछ लोगों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को बच्चा चोर होने के संदेह में पकड़ लिया. लोग उसके साथ मारपीट पर उतारू हो गये. इस बीच पुलिस वहां पहुंच गयी और उस व्यक्ति को पकड़ कर […]
रांची : चुटिया थाना क्षेत्र के सरदार गली में शनिवार की सुबह कुछ लोगों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को बच्चा चोर होने के संदेह में पकड़ लिया. लोग उसके साथ मारपीट पर उतारू हो गये. इस बीच पुलिस वहां पहुंच गयी और उस व्यक्ति को पकड़ कर थाना ले आयी. पुलिस के अनुसार वह व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार है और प्लास्टिक चुनने का काम करता है़ छानबीन के बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया.
बताया जाता है कि इलाके में इन दिनों बच्चा चोरी की अफवाह जोरों पर है. इसलिए इलाके में कुछ लोग रात भर जग कर निगरानी भी कर रहे हैं. हालांकि मामले में पुलिस के अनुसार ऐसी किसी बात की जानकारी उनके पास नहीं है. न ही इस तरह की वारदात होने की बात सामने आयी है.
चुटिया इलाके से लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा था
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement