नामकुम : केंद्र सरकार के चार साल पूरे होने के उपलक्ष्य में शनिवार को रांची जिला ग्रामीण भाजपा की ओर से नामकुम स्थित मनरेगा भवन में प्रेस वार्ता की गयी. सांसद रामटहल चौधरी ने मोदी सरकार की चार साल की उपलब्धियों की जानकारी दी. कहा कि देश की सवा सौ करोड़ जनता की आकांक्षा व आशा के अनुरूप काम करते हुए बेदाग मोदी सरकार ने विश्व में देश का मान बढ़ाया है. इस सरकार के कार्यकाल में महिलाएं सशक्त हुई हैं.
उन्होंने जनधन योजना, आवास योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, मुद्रा योजना के संबंध में भी जानकारी दी. विधायक डॉ जीतू चरण राम ने कहा कि लोक कल्याणकारी योजनाओं के साथ काम रही मोदी सरकार में देश काफी आगे बढ़ा है. बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष आरती कुजूर ने कहा कि मोदी सरकार ने महिलाओं के कल्याण के लिए बड़े काम किये हैं. मौके पर ग्रामीण भाजपा अध्यक्ष रणधीर चौधरी, बीस सूत्री अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, गोरखनाथ सिंह, बिरसा पाहन, सुरेंद्र महतो उपस्थित थे.