23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से पूरे झारखंड में बालू उत्खनन पर रोक

निर्देश. कहीं भी बालू का अवैध उत्खनन न हो रांची : नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के आदेश पर 15 जून से 15 सितंबर तक झारखंड में बालू घाटों से बालू के उत्खनन पर रोक लग गयी है. यानी इस दौरान बालू घाटों से बालू का उठाव नहीं होगा. जिनके पास स्टॉक लाइसेंस है और जो […]

निर्देश. कहीं भी बालू का अवैध उत्खनन न हो
रांची : नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के आदेश पर 15 जून से 15 सितंबर तक झारखंड में बालू घाटों से बालू के उत्खनन पर रोक लग गयी है. यानी इस दौरान बालू घाटों से बालू का उठाव नहीं होगा. जिनके पास स्टॉक लाइसेंस है और जो बालू का स्टॉक रख चुके हैं वही बालू की आपूर्ति कर सकते हैं.
गौरतलब है कि एनजीटी द्वारा दो वर्ष पहले ही यह आदेश दिया गया था कि बरसात में बालू का उत्खनन न हो. इसके बाद प्रत्येक साल 15 जून से 15 सितंबर तक झारखंड में बालू के उत्खनन पर रोक लग जाती है.
खान सचिव अबू बकर सिद्दीकी ने बताया कि बालू की कमी न हो इसके लिए पहले ही डीलर लाइसेंस और स्टॉक लाइसेंस दिये जा चुके हैं. जिनके पास ये लाइसेंस होगा वही अपने स्टॉक किये हुए बालू की बिक्री कर सकेंगे.
मुख्य सचिव ने की बैठक : मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी ने बालू उत्खनन के रोक के मुद्दे पर गुरुवार को बैठक की. बैठक में डीजीपी डीके पांडेय, आइजी अॉपरेशन आशीष बत्रा, खान सचिव अबू बकर सिद्दीकी समेत अन्य अधिकारीथे. मुख्य सचिव ने कहा कि किसी भी हाल में एनजीटी के आदेश का उल्लंघन नहीं होना चाहिए.
कहीं भी यदि अवैध रूप से बालू के उत्खनन का मामला आता है तो तत्काल कार्रवाई की जाये. अवैध उत्खनन रोकने के लिए जिला प्रशासन, खान विभाग और पुलिस प्रशासन समन्वय बनाकर काम करें. जिनके पास लाइसेंस है वही बालू की आपूर्ति कर सकें. मुख्य सचिव ने कहा कि अवैध उत्खनन रोकने के लिए जिला खनन पदाधिकारी जहां भी कार्रवाई के लिए जायेंगे तो उन्हें तत्काल पुलिस बल उपलब्ध करा दिया जाये, ताकि कारवाई में परेशानी न हो. जो भी अवैध उत्खनन करते पकड़े जायेंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश मुख्य सचिव ने दिया है.
राेक के कारण बढ़ सकते हैं दाम
सूत्रों ने बताया कि 15 जून के बाद से बालू उत्खनन पर रोक के बाद से बालू के दाम बढ़ने की संभावना है. वर्तमान में 3500 रुपये प्रति ट्रक बालू की दर है. बरसात में यह दर 4500 से लेकर 5500 रुपये तक हो जाती है.
सीसीएल के 48 खनन पदाधिकारी इधर-उधर
नाम कहां गये (एरिया/खान)
अमरेंद्र कुमार रजरप्पा
सीके घोष ढोरी
संजय कुमार पिपरवार
शंभु कुमार झा अाम्रपाली
मनोज कुमार पुंडी
बबन सिंह चूरी
राजेश ढोरी
अारबी महतो पिपरवार
अारबी राय केदला
सुभाष चंद्र गुप्ता हजारीबाग
जेपी सिंह मगध
साहिर अख्तर खान एकेकेअोसीपी
अशोक कुमार अशोका
एसके दत्ता टोपा
दुर्गेश कुमार सिन्हा एमए एरिया
संजीव कुमार सीएमसी विभाग, एचओ
दिलीप कुमार रजरप्पा
मजिद अख्तर तरमी
बिरेंद्र सिंह एसडीअोसीएम
कमलेश सिंह चैनपुर साइडिंग
महेश कुमार पासी कथारा
एसके ठाकुर पुरनाडीह
उमेश सिंह अंगवाली
जिवेंद्र नारायण सीएमसी विभाग, एचओ
नाम कहां गये (एरिया/खान)
मुकुल शर्मा सीएमसी विभाग, एचओ
एसके श्रीवास्तव राजहरा
चंद्रवीर नारायण पुंडी
दिलीप कुमार रजक एमए एरिया
धीर प्रताप पिपरवार
राजेश कुमार गुप्ता ढोरी
चंद्रशेखर आजाद रजरप्पा
आनंद प्रकाश कथारा
शंभु नाथ झा कथारा
राजेश कुमार सिन्हा गिदी
ललन कुमार राय केदला
मनोज कुमार सिंह तपिन
रामेश्वर मुंडा बिरसा
अखिलेश्वर प्रसाद बड़का-सयाल
विनय कुमार ठाकुर बीएंडके एरिया
रामप्रवेश पासवान झारखर
शंकर भगवान यादव कुजू
प्रकाश रविदास एनके एरिया
प्रोवीर कुमार सेनगुप्ता बचरा
ज्ञानेंद्र नारायण सिंह पिपरवार
वी आदम राजहरा
अोपी कटारिया राजहरा
सुबोध कुमार एमए एरिया
संजीव कुमार तेतरियाखा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें