27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : नगड़ी में बवाल मामले में नौ नामजद व 40 से अधिक अज्ञात को बनाया गया आरोपी

पत्थरबाजी, तोड़फोड़ व मारपीट को लेकर तीन अलग-अलग केस दर्ज, चौथे की भी तैयारी चौथा केस दर्ज करने के लिए जांच कर रही पुलिस, आरोपियों की पहचान के बाद पुलिस करेगी कार्रवाई रांची/पिस्कानगड़ी : नगड़ी में मंगलवार की सुबह धार्मिक स्थल परिसर से जानवर की हड्डी बरामद होने और इसके बाद दो पक्षों के बीच […]

पत्थरबाजी, तोड़फोड़ व मारपीट को लेकर तीन अलग-अलग केस दर्ज, चौथे की भी तैयारी
चौथा केस दर्ज करने के लिए जांच कर रही पुलिस, आरोपियों की पहचान के बाद पुलिस करेगी कार्रवाई
रांची/पिस्कानगड़ी : नगड़ी में मंगलवार की सुबह धार्मिक स्थल परिसर से जानवर की हड्डी बरामद होने और इसके बाद दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना को लेकर मंगलवार की देर रात पुलिस ने तीन-अलग प्राथमिकी दर्ज की है.
पहली प्राथमिकी हड्डी बरामद करने को लेकर की गयी है. पुलिस के अनुसार इस केस में अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है. दूसरा केस बाजार में एक पक्ष के लोगों के साथ मारपीट करने को लेकर दर्ज की गयी है. इस केस में चार से पांच नामजद और 15-20 अज्ञात को आरोपी बनाया गया है.
तीसरी प्राथमिकी होटल और दुकान में तोड़-फोड़ करने और पत्थरबाजी को लेकर दर्ज की गयी है. इसमें तीन-चार नामजद और 15-20 अज्ञात लोगों को आरोपियों बनाया गया है. अज्ञात लोगों की पहचान वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस ने शुरू कर दी है. पुलिस मामले में चौथा केस खुद के बयान पर भी दर्ज करेगी. इसके लिए जांच शुरू कर दी गयी है. पुलिस इस केस में दोनों पक्ष के कुछ नामजद और अज्ञात सैकड़ों लोगों को आरोपी बना सकती है.
नगड़ी में जनजीवन सामान्य, केस दर्ज होने के विरोध में कुछ लोगों ने दुकानें बंद रखी
नगड़ी में मंगलवार को हुई घटना के बाद बुधवार को जनजीवन सामान्य रहा. प्रशासन पूरी तरह एलर्ट दिखी. हर चौक- चौराहे पर पुलिस के जवान मुस्तैद थे. मुख्यालय डीएसपी विजय कुमार सिंह क्षेत्र में घूम-घूम कर वस्तुस्थिति से अवगत हो रहे थे.
उन्होंने लोगों से अपने-अपने प्रतिष्ठान खोलने का आग्रह किया. इधर, नगड़ी में एक पक्ष के लोगों ने चेकनाका और नगड़ी चौक में स्थित अपना व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद कर रखा है. उनका कहना है कि इस घटना में जो व्यवसायी शामिल नहीं थे, उनके नाम से भी केस हो गया है, जो गलत है. इसी के विरोध में उन्होंने अपनी दुकानें बंद कर रखी है.
नगड़ी व्यापार संघ के अध्यक्ष दीपक केसरी और चेक पोस्ट व्यावसायिक संघ के अध्यक्ष मनोज महतो ने कहा कि व्यापार संघ प्रशासन को हरसंभव सहयोग के लिए तैयार है. लेकिन हमलोगों की मांग है कि इस घटना से निर्दोष लोगों का नाम हटाया जाये. साथ ही नगड़ी और चेक पोस्ट में प्रशासन द्वारा सीसीटीवी कैमरा लगाया जाये. धार्मिक स्थल में हड्डी फेंकने वालों की उच्चस्तरीय जांच कर दोषी पर कार्रवाई की जाये.
प्रशासन के साथ शांति समिति भी रखेगी शरारती तत्वों पर नजर, होगी कार्रवाई
रांची : शहर को अशांत करनेवालों के खिलाफ अब कड़ी कार्रवाई होगी. पुलिस का साथ-साथ अब केंद्रीय शांति समिति के सदस्य भी शरारती तत्वों पर नजर रखेंगे. सदस्यों ने कहा कि शहर को अशांत बनानेवालों के लिए समाज में कोई जगह नहीं है. शहर को अशांत करने में सोशल मीडिया भी एक कारण है. इस पर भी नजर रखी जायेगी. बुधवार को समाहरणालय में डीसी राय महिमापत रे की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय शांति समिति की बैठक में उक्त बातें कही गयीं.
बैठक में श्री महावीर मंडल के जय सिंह यादव ने कहा कि कुछ मुट्ठी भर लोग शहर को अशांत करने की साजिश कर रहे हैं. ऐसे लोगों को चिह्नित करने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि नमाज अता करते वक्त ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया जाये, ताकि यातायात व्यवस्था सुगम बना रहे. रोड पर लगनेवाली दुकानों पर पाबंदी लगनी चाहिए. वहीं, अकीलुर्रहमान ने कहा कि दोषियों की पहचान कर उसकी सूचना पुलिस को देनी चाहिए. युवा मंडली पर नियंत्रण जरूरी है. एक सर्वदलीय कमेटी बने. विभिन्न मुहल्लों के थानों को भी इसकी सूचना हो.
ललित ओझा ने कहा कि कुछ लोग ही ड्रामा क्रिएट कर अमन पसंद लोगों को परेशान कर रहे हैं. इनकी पहचान जरूरी है. ईद को लेकर मेन रोड से सुजाता तक वाॅकिंग स्ट्रीट जोन घोषित कर देना चाहिए.
इस्लाम ने कहा कि कुछ लोग शहर को अशांत करने की साजिश रच रहे हैं. हम उनके मंसूबे को सफल नहीं होने देंगे. प्रशासन के साथ मिल कर हम ऐसे लोगों को चिह्नित करेंगे. वहीं, आलोक दुबे ने कहा कि शांति समिति में युवाओं को भी जोड़ना चाहिए. इनके अलावा मौलाना तजीबुल हसन, राजीव रंजन मिश्रा, रामधन वर्मन, जफर शाह, मासूम गद्दी समेत कई लोगों ने भी अपने विचार रखे.
क्या कहा डीसी-एसपी ने : बैठक में डीसी राय महिमापत रे ने कहा कि अमन पसंद शहर में इस तरह की घटनाएं शर्मसार कर देने वाली हैं. माहौल खराब करनेवालों को चिह्नित करना होगा. पुलिस तो कार्रवाई के लिए तैयार है. शांति समिति के सदस्यों का भी सहयोग जरूरी है. कुछ की गिरफ्तारी हो चुकी है, कुछ को गिरफ्तार करने की तैयारी चल रही है.
एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने कहा कि शहर को अशांत करने वालों को यह अंतिम चेतावनी है. पुलिस ने वैसे लोगों की पहचान कर ली है. अगर वे खुद सरेंडर करते हैं तो ठीक, अन्यथा पुलिस उनके खिलाफ कुर्की जब्ती की कार्रवाई करेगी. उन्होंने समिति के सदस्यों से भी आग्रह किया कि ईद तक हर चौक-चौराहों पर टीम बनाकर रहें, ताकि नमाज अता करने के स्थानों पर भी निगरानी रखी जा सके. एसएसपी ने 34 पुलिस एक्ट के इस्तेमाल की बात भी कही है.
मजिस्ट्रेट ने रिपोर्ट डीसी व एसएसपी को सौंपी
रांची : मेन रोड हंगामा मामले में मजिस्ट्रेट रविशंकर व सागर कुमार ने डीसी राय महिमापत रे को रिपोर्ट सौंप दी है़ डीसी ने रिपोर्ट एसएसपी कुलदीप द्विवेदी को भी सौंपी है. रिपोर्ट में क्या है, यह साफ नहीं हो पाया है़ एक पुलिस अधिकारी के अनुसार रिपेार्ट देखने के बाद ही आरोपियों के नामों का खुलासा हो सकता है.
कई हिरासत में
मेन रोड हंगामा मामले में सीसीटीवी, फोटोग्राफ से मिलान कर कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है़ उनसे पूछताछ की जा रही है़ फोटोग्राफ के अाधार पर दो युवकों की भी पहचान की गयी है़ उनका नाम भी पुलिस को मिला है़ लेकिन पुलिस उसका सत्यापन कर रही है़ सत्यापन के बाद ही उन लोगों पर कार्रवाई की जायेगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें