Advertisement
आरोपी को जेल, गांव में पुलिस का कैंप
ग्रामीणों ने आरोपी के ट्रेकर का शीशा तोड़ा ओरमांझी : थाना क्षेत्र के टुंडाहुली गांव में किशोरी के साथ छेड़छाड़ व दुष्कर्म के प्रयास के मामले ने सोमवार को तूल पकड़ लिया. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी के घर के पास खड़ी उसकी ट्रेकर का शीशा तोड़ दिया. ग्रामीण प्रशासन से आरोपी को सजा […]
ग्रामीणों ने आरोपी के ट्रेकर का शीशा तोड़ा
ओरमांझी : थाना क्षेत्र के टुंडाहुली गांव में किशोरी के साथ छेड़छाड़ व दुष्कर्म के प्रयास के मामले ने सोमवार को तूल पकड़ लिया. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी के घर के पास खड़ी उसकी ट्रेकर का शीशा तोड़ दिया. ग्रामीण प्रशासन से आरोपी को सजा देने की मांग पर अड़े थे.
बाद में डीएसपी भोला प्रसाद सिंह व अमित कच्छप, सीडीपीअो कृष्णा टोप्पो, सीओ राजेश कुमार व ओरमांझी थाना प्रभारी संतोष कुमार ने पीड़िता से घटना की जानकारी ली. ग्रामीणों को समझाया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी मो सिद्दीक अंसारी को जेल भेज दिया. वहीं आरोपी के पिता व बड़े भाई को हिरासत में रखा गया है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस गांव में कैंप किये हुए थी.
क्या है घटना
घटना आठ जून की है. जानकारी के अनुसार किशोरी सुबह घर में स्नान कर कपड़ा बदल रही थी. आरोप है कि इसी दौरान पड़ोसी सिद्दीक अंसारी उसके घर में घुस गया व उससे छेड़छाड़ व दुष्कर्म का प्रयास किया. किशोरी के शोर मचाने पर वह भाग निकला.
घटना की जानकारी आसपास के लोगों को हुई, तो उन्होंने अहले सुबह जंगल गये किशोरी के माता-पिता को बुलाया व सारी बात बतायी. माता-पिता ने पंचायत के मुखिया को जानकारी दी. इसके बाद मुखिया ने कई दौर की बैठक कर आरोपी को पंचायत में बुलाया, लेकिन आरोपी नहीं पहुंचा. इसके बाद पंचायत ने 11 जून की सुबह आरोपी को बैठक में उपस्थित होने का समय दिया था.
मामले ने उस वक्त नया मोड़ ले लिया जब आरोपी सिद्दीक अंसारी, उसके पिता जलालुद्दीन अंसारी व बड़े भाई हनीफ अंसारी 11 जून की अहले सुबह अोरमांझी थाना पहुंचे व पुलिस को बताया कि ग्रामीणों ने उसका घर व ट्रेकर जला दिया है.
वे उनकी हत्या की कोशिश में थे, इसलिए वे भाग कर थाना आये हैं. ओरमांझी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इसकी सूचना जिला को दी. इसके बाद जिला पुलिस बल के साथ अोरमांझी पुलिस टुंडाहुली गांव पहुंची, तो पता चला कि ग्रामीणों ने सिर्फ ट्रेकर का शीशा भर तोड़ा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement