22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश से गुल रही बिजली

रांची : दोपहर में आयी बारिश व बिजली चमकने से कई इलाके में बिजली गुल हो गयी थी, जिससे उपभोक्ता परेशान हो गये. हटिया ग्रिड का पावर ट्रांसफाॅर्मर नंबर एक व दो ट्रिप कर गया था. जिससे दिन के दो बजे से तीन बजे तक बिजली गुल रही. वहीं 33 केवी कांके-राजभवन लाइन में बोड़ेया […]

रांची : दोपहर में आयी बारिश व बिजली चमकने से कई इलाके में बिजली गुल हो गयी थी, जिससे उपभोक्ता परेशान हो गये. हटिया ग्रिड का पावर ट्रांसफाॅर्मर नंबर एक व दो ट्रिप कर गया था. जिससे दिन के दो बजे से तीन बजे तक बिजली गुल रही. वहीं 33 केवी कांके-राजभवन लाइन में बोड़ेया के समीप पिन इंसुलेटर फट गया, जिससे दोपहर दो बजे से शाम साढ़े छह बजे तक बिजली गुल रही. इस खराबी के कारण राजभवन सब-स्टेशन से बिजली बाधित रही .

हटिया-कांके लाइन से भी दिन के 12.55 से सवा तीन बजे तक बिजली बंद रही. रातू व ब्रांबे सब-स्टेशन से उपभोक्ताओं को दिन के दो से साढ़े तीन बजे तक बिजली नहीं मिल पायी. रातू के इतवार बाजार, बड़काटोली, काठीठांड चौक, दलादली, सिमलिया, पिर्रा, गुटवा, सहित अन्य संबंधित इलाके के उपभोक्ताओं ने कहा कि वे लोग बिजली के लिए परेशान हो गये हैं. कोकर शहरी सब-स्टेशन के पावर हाउस फीडर से कांटाटोली चौक के समीप तार गिर जाने से एक घंटे से अधिक समय तक बिजली गुल हो गयी थी .

आज कई सब-स्टेशन से नहीं होगी
बिजली आपूर्ति
राजभवन सब-स्टेशन : सभी फीडर: रातू रोड, अपर बाजार, हरमू रोड , कचहरी रोड सहित अन्य संबंधित इलाके. समय : सुबह आठ से दिन के दो बजे तक. विभाग के अधिकारी ने कहा कि पूर्ण रूप की जगह बाधित रूप से बिजली दी जायेगी.
गोंदा सब-स्टेशन: फीडर : चांदनी चौक, इलाका : सर्वोदय नगर, गांधीनगर, चांदनी चौक, शास्त्री नगर, डेम साइड,कोंगे सहित अन्य संबंधित इलाका . समय : सुबह आठ से दिन के तीन बजे तक.
एयरपोर्ट सब-स्टेशन : फीडर : पीएचइडी, इलाका : पोखरटोली, आर्मी फील्ड, केजीएन कॉलोनी संबंधित अन्य इलाके. समय : दिन के दस से शाम चार बजे तक.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें