रांची : दोपहर में आयी बारिश व बिजली चमकने से कई इलाके में बिजली गुल हो गयी थी, जिससे उपभोक्ता परेशान हो गये. हटिया ग्रिड का पावर ट्रांसफाॅर्मर नंबर एक व दो ट्रिप कर गया था. जिससे दिन के दो बजे से तीन बजे तक बिजली गुल रही. वहीं 33 केवी कांके-राजभवन लाइन में बोड़ेया के समीप पिन इंसुलेटर फट गया, जिससे दोपहर दो बजे से शाम साढ़े छह बजे तक बिजली गुल रही. इस खराबी के कारण राजभवन सब-स्टेशन से बिजली बाधित रही .
हटिया-कांके लाइन से भी दिन के 12.55 से सवा तीन बजे तक बिजली बंद रही. रातू व ब्रांबे सब-स्टेशन से उपभोक्ताओं को दिन के दो से साढ़े तीन बजे तक बिजली नहीं मिल पायी. रातू के इतवार बाजार, बड़काटोली, काठीठांड चौक, दलादली, सिमलिया, पिर्रा, गुटवा, सहित अन्य संबंधित इलाके के उपभोक्ताओं ने कहा कि वे लोग बिजली के लिए परेशान हो गये हैं. कोकर शहरी सब-स्टेशन के पावर हाउस फीडर से कांटाटोली चौक के समीप तार गिर जाने से एक घंटे से अधिक समय तक बिजली गुल हो गयी थी .