28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : झामुमो का विरोध प्रदर्शन

रांची : बरियातू रोड में आरोग्य भवन के निकट जानलेवा गड्ढे की मरम्मत की मांग को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया. मोर्चा के कांके विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी डॉ अशोक कुमार नाग के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने हाथों में पोस्टर लेकरविरोध प्रकट किया. डॉ नाग ने कहा कि कई दिनों […]

रांची : बरियातू रोड में आरोग्य भवन के निकट जानलेवा गड्ढे की मरम्मत की मांग को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया.
मोर्चा के कांके विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी डॉ अशोक कुमार नाग के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने हाथों में पोस्टर लेकरविरोध प्रकट किया. डॉ नाग ने कहा कि कई दिनों से ऐसे ही यहां गड्ढा छोड़ दिया गया है.
यहां से गुजरनेवाला हर व्यक्ति मौत की मुंह से होकर पार कर रहा है. अगर 48 घंटे में सरकार इस गड्ढे को नहीं भरती है, तो झामुमो आंदोलन तेज करेगा. उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर रिम्स के साथ ही कई अस्पताल व शिक्षण संस्थान हैं. फिर भी सड़क की दशा ऐसी है.
मौके पर ट्रैफिक डीएसपी पहुंची. उन्होंने अपने स्तर से इस पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. इसके बाद डॉ नाग के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल रांची नगर निगम गया और वहां निगम आयुक्त को इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा. मौके पर तनुज खत्री, अमन तिवारी, दीन बंधु, मुन्ना राय, सूरज मिश्रा, कुमार, अनिता कच्छप, मीना कुमारी, ज्योति, ऋषभ कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें