Advertisement
रांची : ….जब यौन शोषण की पीड़िता को ही अनगड़ा पुलिस ने भेजा जेल
आरोपी की मां ने युवती के खिलाफ एसटी-एससी की धारा लगाकर दर्ज करायी थी प्राथमिकी अनुसंधान के बीच में ही अनगड़ा पुलिस पर युवती को जेल भेजने का आरोप रांची : अनगड़ा थाना मेें यौन शोषण की प्राथमिकी दर्ज कराने वाली पीड़िता को ही अनगड़ा पुलिस ने जेल भेज दिया. युवती द्वारा मामला दर्ज कराये […]
आरोपी की मां ने युवती के खिलाफ एसटी-एससी की धारा लगाकर दर्ज करायी थी प्राथमिकी
अनुसंधान के बीच में ही अनगड़ा पुलिस पर युवती को जेल भेजने का आरोप
रांची : अनगड़ा थाना मेें यौन शोषण की प्राथमिकी दर्ज कराने वाली पीड़िता को ही अनगड़ा पुलिस ने जेल भेज दिया. युवती द्वारा मामला दर्ज कराये जाने के एक महीने बाद आरोपी युवक संजय नायक की मां कौशल्या देवी ने एसटी-एससी की धारा लगाकर अनगड़ा थाना में युवती के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी़
इसमें युवती पर जातिसूचक शब्द का प्रयोग करते हुए तीन लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया गया था़ अनगड़ा पुलिस ने उसी केस के अाधार युवती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. युवती के माता-पिता ने पुलिस की कार्यशैली पर संदेह व्यक्त करते हुए मामले की जांच करने की गुहार मुख्यमंत्री से लगायी है.
युवती के पिता ने आरोप लगाया है कि आरोपी द्वारा दबाव दिये जाने पर अनगड़ा पुलिस ने इस प्रकार की कार्रवाई की है. युवती के पिता ने इस संबंध में मुख्यमंत्री जन संवाद में आवेदन दिया है़ शीघ्र ही राज्य वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ एसएसपी व महिला आयोग को भी वे आवेदन सौंपनेवाले हैं.
पहले युवती की शिकायत पर युवक को हुई थी जेल : युवती द्वारा आठ नवंबर 2017 को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसके आधार पर 24 नवंबर 2017 को आरोपी युवक संजय नायक को गिरफ्तार कर अनगड़ा पुलिस ने जेल भेज दिया था.
बाद में 20 दिसंबर 2017 को संजय नायक की मां कौशल्या देवी ने युवती के खिलाफ एसटी-एससी थाना मेें प्राथमिकी दर्ज करायी. प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद अनगड़ा पुलिस ने 18 मई 2018 को युवती को अपना पक्ष रखने के लिए उपस्थित होने का निर्देश दिया. 18 मई को युवती ने अपना पक्ष दिया. फिर युवती को दो जून 2018 को पक्ष रखने का अंतिम मौका अनगड़ा थाना के अनुसंधानकर्ता प्रभारी के हस्ताक्षर से भेजा गया़ लेकिन इसके पहले ही 22 मई 2018 को उसे अनगड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
युवती के पिता ने बताया कि युवती का कहना है कि यदि उसे न्याय नहीं मिला, तो वह आत्महत्या कर लेगी. अागामी सात जून को इस मामले में युवती की गवाही होनेवाली है. उसके घर वालों पर दबाव बनाया जा रहा है कि यदि युवती ने संजय नायक के पक्ष में बयान नहीं दिया और समझौता नहीं किया, तो परिवार वालों के साथ कुछ भी हो सकता है़
युवती के खिलाफ वारंट था, इस कारण पहली बार 18 मई को पक्ष रखने के बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. यही कारण है कि पक्ष रखने की अगली तारीख दो जून का इंतजार नहीं किया गया़ आइओ ने वारंट के लिए कोर्ट में प्रे किया था या नहीं, इसकी जानकारी मुझे नहीं है़
रामबाबू मंडल, अनगड़ा थाना प्रभारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement