28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : विनय हत्याकांड में नाबालिग आरोपियों पर फैसला टला

स्कूल से जब्त डीवीआर की एफएसएल रिपोर्ट कोलकाता से नहीं आयी है बचाव पक्ष ने कहा, नाबालिग आरोपियों की पढ़ाई बाधित हो रही है रांची : सफायर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र विनय महतो हत्याकांड मामले में दो नाबालिग आरोपियों पर सोमवार को फैसला नहीं हो सका. डुमरदगा स्थित बाल न्यायालय में एपीपी एसजे टोपनो ने […]

स्कूल से जब्त डीवीआर की एफएसएल रिपोर्ट कोलकाता से नहीं आयी है
बचाव पक्ष ने कहा, नाबालिग आरोपियों की पढ़ाई बाधित हो रही है
रांची : सफायर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र विनय महतो हत्याकांड मामले में दो नाबालिग आरोपियों पर सोमवार को फैसला नहीं हो सका. डुमरदगा स्थित बाल न्यायालय में एपीपी एसजे टोपनो ने आवेदन देकर समय की मांग की थी. आवेदन में कहा गया है कि अभी तक स्कूल से जब्त डीवीआर (डिजिटल वीडियो रिकॉर्डिंग) की एफएसएल रिपोर्ट कोलकाता से नहीं आयी है. इसलिए समय दिया जाये.
बचाव पक्ष की अधिवक्ता तनुश्री सरकार ने इसका विरोध किया. कहा कि यह आवेदन पहले दिया जाना चाहिए था. न्यायालय में मामला चलने के कारण दोनों नाबालिग आरोपियों की पढ़ाई बाधित हो रही है.
कहीं एडमिशन भी नहीं हो रहा है. अदालत ने विनय के पिता मनबहाल महतो से भी उनका पक्ष जानना चाहा. उन्होंने कहा कि मैं भी जांच रिपोर्ट देखना चाहता हूं. दोनों पक्षों को सुनने के बाद न्यायालय ने चार जुलाई तक के लिए फैसले को स्थगित कर दिया है. आज बाल अदालत में मामले की आरोपी शिक्षिका नाजिया हुसैन, उनके दोनों नाबालिग पुत्र अौर पुत्री (मामले में आरोपी) हाजिर हुए थे.
हेड ऑफ बोर्डिंग अौर डिसिप्लीन इंचार्ज को भी बनाया आरोपी
इधर, एजेसी शिवपाल सिंह की अदालत ने मामले में स्कूल के तत्कालीन हेड ऑफ बोर्डिंग रुपेंद्र नारायण प्रधान अौर तत्कालीन डिसिप्लीन इंचार्ज मालविका शर्मा को भी आरोपी बनाया है. इस तरह अब मामले में आरोपियों की संख्या चौदह हो गयी है.
पहले स्कूल की शिक्षिका नाजिया हुसैन, उसके पति आरिफ अंसारी अौर उनके दो नाबालिग बच्चों पर ट्रायल चल रहा था. अभी कुछ दिनों पूर्व स्कूल के तत्कालीन प्रिंसिपल ध्रुव दास, वाइस प्रिंसिपल मधुमिता बनर्जी, हॉस्टल वॉर्डेन अतानु नाग, विंग पैरेंट कनिका बोस, आर्ट शिक्षक दुर्वानंद जेना, नर्स पुतुल देवी, सुरक्षाकर्मी सोमरा मुंडा अौर चामा मुंडा को भी आरोपी बनाया गया था. सभी को 11 जून को अदालत में हाजिर होने को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें