23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : बच्चे हमारे लिए कीमती संसाधन : मुख्यमंत्री रघुवर दास

जैक सभागार में राज्य स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार समारोह समारोह में 212 स्कूलों को पुरस्कृत किया गया जुलाई तक स्कूलों में कर ली जायेगी शिक्षकों की बहाली स्कूलों को 400 करोड़ रुपये के बेंच-डेस्क उपलब्ध कराये गये हैं स्कूल अपनी ग्रेडिंग में लगातार सुधार करें रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि स्वच्छता […]

जैक सभागार में राज्य स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार समारोह
समारोह में 212 स्कूलों को पुरस्कृत किया गया
जुलाई तक स्कूलों में कर ली जायेगी शिक्षकों की बहाली
स्कूलों को 400 करोड़ रुपये के बेंच-डेस्क उपलब्ध कराये गये हैं
स्कूल अपनी ग्रेडिंग में लगातार सुधार करें
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि स्वच्छता जीवन की सबसे बड़ी जरूरत है. इसके बाद ही जिंदगी शुरू होती है. दो अक्तूबर तक हमें स्वच्छ झारखंड बनाना है. राज्य में पैसे व संसाधन की कोई कमी नहीं है. बस लगन व विजन की कमी को दूर करना है. बच्चे हमारे लिए सबसे कीमती संसाधन हैं. वे झारखंड के भविष्य हैं. बच्चों को शिक्षित कर ही राज्य को विकास की ऊंचाइयों तक ले जाया जा सकता है.
सरकार प्राथमिकता के आधार पर राज्य में शिक्षा के सुदृढ़ीकरण पर काम कर रही है. स्कूलों में आधारभूत संरचनाअों को मजबूत किया जा रहा है. स्कूलों को 400 करोड़ का स्थानीय स्तर पर बना बेंच-डेस्क उपलब्ध करा दिया गया है. सभी स्कूलों में पेयजल व शौचालय की व्यवस्था की गयी है. स्कूलों में बिजली कनेक्शन दिया जा रहा है.
जुलाई तक शिक्षकों की बहाली कर ली जायेगी. इससे स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर हो जायेगी. मुख्यमंत्री श्री दास बताैर मुख्य अतिथि बुधवार को झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के सभागार में आयोजित राज्यस्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार समारोह को संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम का आयोजन स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के तत्वावधान में किया गया था. यूनिसेफ की भी सहभागिता रही.
वर्ष 2016 में नौ स्कूल फाइव स्टार थे, आज 212 हो गये
मुख्यमंत्री ने विद्यालयों में स्वच्छता के साथ एजुकेशन की क्वालिटी पर स्कूलों की ग्रेडिंग (ए, बी, सी) करने की बात कही. कहा कि जो ए ग्रेड में शामिल हों, वे अपने स्तर को बनाये रखने का प्रयास करें. बी ग्रेडवाले स्कूल ए ग्रेड में आने का प्रयास करें.
उसी प्रकार सी ग्रेडवाले स्कूल अपनी स्थिति में सुधार करते हुए ए ग्रेड में आयें. स्वच्छता के मामले में राज्य के स्कूलों का बेहतर प्रदर्शन हुआ है. वर्ष 2016 में जहां नाै स्कूल फाइव स्टार प्राप्त थे, वहीं इस वर्ष इसकी संख्या बढ़ कर 212 हो गयी है.
फोर स्टार व थ्री स्टार पानेवाले स्कूलों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. हमें ऐसा प्रयास करना है, ताकि आनेवाले वर्षों में अधिक स्कूलों को फाइव स्टार की श्रेणी में ला सकें. मुख्यमंत्री ने कहा कि जब 212 स्कूलों में स्वच्छता मानक पूरा हो गया, तो 38000 स्कूलों में क्यों नहीं पूरा हो सकता है. सभी स्कूल फाइव स्टार बनाये जा सकते हैं.
प्रत्येक स्कूल को शीघ्र मिलेगा टैब
मुख्यमंत्री ने कहा हर क्षेत्र में झारखंड आगे बढ़ रहा है. अधिकारी सिर्फ नौकरी नहीं करें, बल्कि राष्ट्र निर्माण व भविष्य निर्माण की जिम्मेवारी भी निभायें.
इसमें अपना पूरा योगदान दें. समाज शिक्षकों को जो सम्मान देती है, उस पर दाग नहीं लगना चाहिए. शिक्षकों को कम वेतन नहीं मिलता है. सरकारी स्कूलों में गरीब के बच्चे पढ़ते हैं. समृद्ध राज्य की गोद में गरीबी है, उसे दूर करना शिक्षा से ही संभव है. डीइअो व डीएसइ कुर्सी तोड़ने के बदले नियमित रूप से फील्ड विजिट करें. बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले, यह डीइअो व डीएसइ की जिम्मेवारी है.
स्कूलों में पढ़ाई के अलावा स्वच्छता पर भी ध्यान देने का काम करें. प्रत्येक स्कूल को शीघ्र टैब उपलब्ध करा दिया जायेगा. इससे शिक्षकों व विद्यार्थियों के विषय में पूरी जानकारी मिलती रहेगी. सभी स्कूलों में शिक्षकों का फोटो लगा होना चाहिए, ताकि शिक्षक ठेके पर दूसरे शिक्षक नहीं रख सकें.
छोटे काम के लिए सरकार को पत्र नहीं लिखें, वेतन से भी काम करें
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य व देश सबका है. अपने तनख्वाह से छोटे-छोटे काम करना चाहिए. छोटे काम के लिए सरकार को पत्र नहीं लिखना चाहिए.
प्रधानाध्यापक व शिक्षक अपने वेतन से थोड़ा-थोड़ा पैसा इकट्ठा कर सफाई जैसे छोटे-छोटे काम करें. पत्र नहीं लिखें. छोटे-छोटे काम से राज्य व देश बदलेगा. विद्यार्थियों को शारीरिक रूप से मजबूत बनाने के उद्देश्य से उन्हें भी स्कूलों की सफाई में शामिल करें. शिक्षक भी झाड़ू लगायें. जापान में शिक्षक व छात्र स्वयं स्कूल में सफाई करते हैं. बच्चे व शिक्षक आसपास के इलाकों में साफ-सफाई के प्रति लोगों को जागरूक करें. प्रतियोगिता होते रहना चाहिए. प्रतिस्पर्धा आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है.
हमें सोच बदलने की जरूरत : शिक्षा मंत्री
शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने कहा कि आज हमें सोच बदलने की जरूरत है. स्वच्छता हमारे जीवन के लिए महत्वपूर्ण है. स्वच्छता पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन में झारखंड देश में टॉप पर रहा.
राज्य के 212 विद्यालयों में 23 वैसे निजी विद्यालय हैं, जहां शाैचालय नहीं था. वहां ड्रॉप आउट अधिक हुआ. सभी स्कूलों में शाैचालय व पेयजल उपलब्ध करा दिया गया है. अच्छी आदत सभी को डालनी चाहिए. बच्चों को मोबाइल फोन नहीं दें. दूसरे बच्चों से अपने बच्चों की तुलना नहीं करें.
ये स्कूल हुए पुरस्कृत
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने समारोह में राजकीय आदर्श मध्य विद्यालय नोवामुंडी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोड्डा, राजेंद्र उच्च विद्यालय जारंगडीह बोकारो, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय टोटो चाईबासा को प्रशस्ति पत्र व एक लाख रुपये का चेक देकर पुरस्कृत किया.
शाैचालय नहीं होने पर मामा के घर छुट्टी के दाैरान जाने से इनकार करनेवाली चैनपुर पलामू की रागिनी कुमारी व स्वच्छता का नारा देनेवाली रामगढ़ की पिंकी कुमारी को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया. फाइव स्टार रैंकिंग प्राप्त 212 स्कूलों को एक-एक लाख रुपये व फोर स्टार रेटिंग प्राप्त 2008 स्कूलों को 50,000 रुपये का पुरस्कार प्रदान किया गया. 40 स्कूलों को राष्ट्रीय स्वच्छता पुरस्कार के लिए चयनित किया गया.
500 से अधिक बच्चोंवाले स्कूलों को फाइव स्टार ग्रेड में लाने का लक्ष्य विभाग के प्रधान सचिव एपी सिंह ने कहा कि स्वच्छता बीमारियों से बचाती है. हमारा लक्ष्य 500 से अधिक बच्चों की संख्या वाले स्कूलों को फाइव स्टार ग्रेड में लाने का है. एक वर्ष में सभी स्कूलों में शाैचालय की व्यवस्था की गयी है.
37 मानकों के आधार पर स्वच्छ विद्यालय का चयन किया गया है. इसमें सरकारी व निजी स्कूल शामिल हैं. सरकार ने बजट में सबसे अधिक शिक्षा के लिए प्रावधान किया है. राशि का उपयोग तभी समझा जायेगा, जब प्राइवेट स्कूलों में नामांकन घटने लगेगा. 21000 शिक्षक अगस्त माह तक मिल जायेंगे. शिक्षकों की कमी दूर होगी. श्री सिंह ने कहा कि जेंडर समानता में झारखंड टॉप पर है.
स्कूलों में भी रेन वाटर हार्वेस्टिंग शुरू हो : डॉ मधुलिका
यूनिसेफ की झारखंड प्रमुख डॉ मधुलिका जोनाथन ने कहा कि नेशनल पोर्टल पर झारखंड के 20,000 स्कूलों ने रजिस्ट्रेशन कराया. स्कूलों में पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग शुरू हो.
विभाग के प्रधान सचिव एपी सिंह ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. जैक अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह ने सभी का स्वागत किया. बच्चों ने स्वच्छता पर कविता प्रस्तुत किया. बेहतर प्रदर्शन करनेवाले चाईबासा डीसी अरवा राजकमल को सीएम ने पुरस्कृत किया. मौके पर शिक्षा अधिकारी, चयनित स्कूलों के प्रधानाध्यापक व बाल संसद के सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें