22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांटाटोली में अतिक्रमण हटाने पर लोगों ने फिर किया हंगामा

रांची : कांटाटोली फ्लाइ ओवर के लिए अतिक्रमण हटाने के दौरान शनिवार शाम हंगामा हो गया. यूएनअाइ हाइट के समीप स्थानीय लोगों ने जुडको, रांची नगर निगम और जिला प्रशासन के अधिकारियों को घेर लिया. यह टीम चहारदीवारी तोड़ने का काम कर रही थी. श्री राम शॉ मिल की बाउंड्री को जैसे ही तोड़ा गया, […]

रांची : कांटाटोली फ्लाइ ओवर के लिए अतिक्रमण हटाने के दौरान शनिवार शाम हंगामा हो गया. यूएनअाइ हाइट के समीप स्थानीय लोगों ने जुडको, रांची नगर निगम और जिला प्रशासन के अधिकारियों को घेर लिया. यह टीम चहारदीवारी तोड़ने का काम कर रही थी. श्री राम शॉ मिल की बाउंड्री को जैसे ही तोड़ा गया, हंगामा शुरू हो गया.

शॉ मिल के संचालकों ने कहा कि बिना नोटिस के कैसे चहारदीवारी तोड़ी जा रही है. जबकि, जुडको के परियोजना पदाधिकारी का कहना था कि नोटिस दिया गया था, लेकिन आपलोगों ने रिसीव नहीं किया. अब नगर आयुक्त का सीधा अादेश है कि मापी के तहत चहारदीवारी तोड़ी जाये. वहीं, कुछ लोगों ने कहा कि रमजान के महीने में परेशान न करें नहीं, तो प्रशासन को परेशानी होगी. काफी हो-हंगामा के बाद किसी तरह मामले को शांत कराया गया.
इसके पूर्व अभियान दल के आने के पूर्व ही कांटा टोली चौक के समीप स्थित रोमन कैथोलिक कब्रिस्तान के संचालकों ने स्वत: ही बाउंड्री तोड़ कर हटा लिया. नये हिस्से में वे मापी के बाद ही नयी बाउंड्री बना चुके थे. प्रशासन की टीम ने जेसीबी से केवल पुरानी दिवार को तोड़ दिया. उन्हें वहां कोई परेशानी नहीं हुई.
आज अमीन की टीम भी रहेगी
जुडको के परियोजना प्रबंधक प्रत्युष झा ने कहा कि रविवार होने के बावजूद टीम आयेगी. टीम में अमीन भी रहेंगे. जिन्हें भी शक है, उनकी दोबारा मापी होगी. उन्होंने कहा कि जिनको भी शिकायत है वे जिला भू-अर्जन कार्यालय में जाकर संपर्क कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें