रांची : रांची नगर निगम ने कांके में अत्याधुनिक स्लॉटर हाउस (वधशाला) का निर्माण कराया है. छह मई को ही डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय इस स्लॉटर हाउस का विधिवत उदघाटन भी कर चुके हैं. उदघाटन को 20 दिन से ज्यादा हो गये, लेकिन अब तक इस यहां खस्सी/भेड़ों की कटाई शुरू नहीं हुई है. यह काम कब से शुरू होगा, इस बारे में कोई भी स्पष्ट रूप से कुछ नहीं बोल रहा है.
Advertisement
उदघाटन के बाद भी स्लॉटर हाउस में लटका है ताला
रांची : रांची नगर निगम ने कांके में अत्याधुनिक स्लॉटर हाउस (वधशाला) का निर्माण कराया है. छह मई को ही डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय इस स्लॉटर हाउस का विधिवत उदघाटन भी कर चुके हैं. उदघाटन को 20 दिन से ज्यादा हो गये, लेकिन अब तक इस यहां खस्सी/भेड़ों की कटाई शुरू नहीं हुई है. यह […]
राज्य में बना यह एकमात्र स्लॉटर हाउस करीब पांच एकड़ में फैला है. इसके निर्माण में करीब 18 करोड़ रुपये की लागत अायी है. इस वधशाला के संचालन का जिम्मा दिल्ली की कंपनी माइक्रो सिस्टम को सौंपा गया है. निगम ने इस वधशाला के लिए नियम भी रखा है कि कोई भी आम व्यक्ति भी यहां आकर एक पशु के 120 रुपये देकर उसे कटवा सकता है. हालांकि, अब तक पशुओं की कटाई का काम शुरू नहीं होने की वजह से कोई यहां आता ही नहीं है.
दो महीने काम कराया, वेतन दिये 2000 रुपये : जिस कंपनी को स्लॉटर हाउस के संचालन का जिम्मा मिला है, उसके कर्मचारी वेतन नहीं मिलने का आरोप लगा रहे हैं. कंपनी ने उत्तर प्रदेश के दो युवाओं को बॉयलर ऑपरेटर के पद पर ज्वाइन करवाया है. उन्हें 27 हजार रुपये सहित रहने व खाने की व्यवस्था देने का वादा किया गया है. इन युवाओं का आरोप है कि हाल ही में जब उन्होंने कंपनी से अपना वेतन मांगा, तो कंपनी के हेड ने दोनों को दो-दो हजार रुपये देकर कहा कि अभी कंपनी के पास पैसे नहीं है. युवाओं ने जब कहा कि इतने पैसे में तो वे अपने घर तक नहीं पहुंच पायेंगे. इस पर कंपनी के केयरटेकर ने कहा कि अभी जो मिल रहा है, ले लो. बाद में ये भी नहीं मिलेंगे.
अब तक शुरू नहीं हो पायी है यहां भेड़ और खस्सी की कटाई
डिप्टी मेयर ने 20 दिन पहले किया था वधशाला का उदघाटन
दिल्ली की कंपनी माइक्रो सिस्टम को मिला है संचालन का जिम्मा
कंपनी ने कहा : आंधी-पानी से हुआ है नुकसान, हो रही है मरम्मत
एक सप्ताह के भीतर शुरू
हो जायेगा पशुओं की कटाई का काम
05 एकड़ में फैली है यह अत्याधुनिक वधशाला
18 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है इसका निर्माण
हाल ही में आयी आंधी-बारिश में स्लॉटर हाउस को काफी क्षति पहुंची थी. उसे दुरुस्त कराया जा रहा है. एक सप्ताह में वधशाला में पशुओं की कटाई शुरू हो जायेगी. कर्मचारियों को वेतन नहीं देने की बात गलत है. किसी के साथ हमने ऐसा नहीं किया है. अभी भी हमारे यहां कई कर्मचारी हैं. सबको नियमित वेतन दे रहे हैं.
रेहान कुरैशी, संचालनकर्ता, माइक्रो सिस्टम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement