Advertisement
रांची विवि एकेडमिक काउंसिल की बैठक आज, नौ एजेंडे पर होगी चर्चा
रांची : रांची विश्वविद्यालय एकेडमिक काउंसिल की बुधवार को होनेवाली बैठक में नौ एजेंडे पर चर्चा की जायेगी. बैठक तीन बजे से कुलपति डॉ रमेश पांडेय की अध्यक्षता में होगी. इस दौरान कॉलेजों में पीजी व स्नातक स्तर पर नये विषयों की पढ़ाई पर विचार किया जायेगा. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र रांची द्वारा ट्राइबल […]
रांची : रांची विश्वविद्यालय एकेडमिक काउंसिल की बुधवार को होनेवाली बैठक में नौ एजेंडे पर चर्चा की जायेगी. बैठक तीन बजे से कुलपति डॉ रमेश पांडेय की अध्यक्षता में होगी. इस दौरान कॉलेजों में पीजी व स्नातक स्तर पर नये विषयों की पढ़ाई पर विचार किया जायेगा.
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र रांची द्वारा ट्राइबल आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स विषय में पीजी डिप्लोमा की पढ़ाई शुरू करने के लिए जमीन उपलब्ध कराने संबंधी प्रस्ताव पर विचार किया जायेगा. करमचंद भगत महाविद्यालय में स्नातकोत्तर स्तर पर सत्र 2018-20 से भूगोल की पढ़ाई शुरू करने, रांची महिला कॉलेज में एमबीए की पढ़ाई शुरू करने, बीएस महाविद्यालय लोहरदगा में बीबीए, बीसीए, बीएड एवं एमए की पढ़ाई शुरू करने के प्रस्ताव पर विचार किया जायेगा.
इसके अलावा रांची विवि के स्नातकोत्तर विभाग में जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा मुंडारी, संताली, कुड़ुख, हो, खड़िया, नागपुरी, कुरमाली, पंचपरगिनया एवं खोरठा विषय के स्वतंत्र विभाग के लिए पाठ्यक्रम के अनुमोदन पर विचार किया जायेगा. बैठक में अध्यक्ष की अनुमति से अन्य एजेंडा पर भी विचार किया जा सकता है.
डोरंडा कॉलेज : स्नातक में कुरमाली व पंचपरगनिया की पढ़ाई का प्रस्ताव
रांची. डोरंडा कॉलेज में स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर पर नये विषयों की पढ़ाई शुरू करने की तैयारी है. कॉलेज की ओर से इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन को प्रस्ताव सौंपा गया है.
कॉलेज में स्नातक स्तर पर कुरमाली, खड़िया, पंचपरगनिया व मुंडारी की पढ़ाई शुरू करने की तैयारी की जा रही है. वहीं, स्नातकोत्तर स्तर पर उर्दू, मनोविज्ञान, नागपुरी व कुड़ुख की पढ़ाई शुरू करने का प्रस्ताव कॉलेज की ओर से विश्वविद्यालय को दिया गया है. प्रस्ताव को विश्वविद्यालय के एकेडमिक काउंसिल की बैठक में रखा जायेगा. काउंसिल से सहमति मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. उल्लेखनीय है कि कॉलेज में स्नातकोत्तर स्तर पर कई विषयों की पढ़ाई शुरू की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement