Advertisement
राज्य के हक को नीलाम करने में लगी है भाजपा सरकार : शिबू
राहे प्रखंड के गोमदा चौक में महागठबंधन की चुनावी सभा सोनाहातू : राहे प्रखंड के गोमदा चौक पर मंगलवार को महागठबंधन ने चुनावी सभा की. सभा में पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन ने कहा कि जल, जंगल व जमीन की रक्षा के लिए गठबंधन की साझा प्रत्याशी सीमा महतो को वोट दें. राज्य हमारा है, इस […]
राहे प्रखंड के गोमदा चौक में महागठबंधन की चुनावी सभा
सोनाहातू : राहे प्रखंड के गोमदा चौक पर मंगलवार को महागठबंधन ने चुनावी सभा की. सभा में पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन ने कहा कि जल, जंगल व जमीन की रक्षा के लिए गठबंधन की साझा प्रत्याशी सीमा महतो को वोट दें.
राज्य हमारा है, इस पर हक किसी और का हम नहीं होने देंगे. भाजपा सरकार झारखंड के हक व अधिकार को नीलाम करने में लगी है. राज्य की खनिज संपदा का हक राज्य को मिलना चाहिए. हक व अधिकार के लिए हमारी लड़ाई जारी रहेगी. सभा में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हक व अधिकार के लिए लड़नेवाले हमारे विधायक को भाजपा सरकार ने साजिश के तहत विधायिकी रद्द करने का काम किया है.
उपचुनाव द्वारा हम सबक देने का काम करेंगे. हमारी लड़ाई अन्याय के खिलाफ है. भाजपा सरकार राज्य को लूटने का काम कर रही है. यह सरकार सभी विभागों में फेल है. झारखंड को बचाने के लिए साझा प्रत्याशी को विजय बनायें. सभा को बंधु तिर्की, अमित महतो, सीमा महतो, सुफल महतो, प्रकाश उरांव आदि ने भी संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement