रांची: सरकार ने सोमवार को डीएसपी रैंक के पांच अफसरों का तबादला किया. आदेश के मुताबिक जमशेदपुर स्थित ट्रैफिक ट्रेनिंग स्कूल (टीटीएस) में डीएसपी का पदस्थापन किया. देवघर जिला के कंपोजिट कंट्रोल रूम (सीसीआर) में तैनात डीएसपी कन्हैया उपाध्याय को टीटीएस में डीएसपी के पद पर पदस्थापित किया गया है. इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गयी है.
उल्लेखनीय है कि टीटीएस में डीएसपी का पद पिछले तीन माह से अधिक समय से रिक्त पड़ा है. इस कारण वहां के पदाधिकारियों और कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल रहा है.
वेतन नहीं मिलने से पदाधिकारियों व कर्मचारियों के सामने भूखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. वे बीमार हैं, लेकिन अपना इलाज नहीं करवा पा रहे हैं. इसे लेकर टीटीएस के निदेशक (जैप-छह के कमांडेंट) पंकज कंबोज ने पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखा था, जिसमें टीटीएस के कर्मचारियों व पदाधिकारियों की दुर्दशा का जिक्र किया गया था.