Advertisement
झारखंड : 2022 तक राज्य में खुलेंगे 100 नये कॉलेज : शिक्षा मंत्री
ऑल इंडिया सर्वे ऑन हायर एजुकेशन विषय पर कार्यशाला, शिक्षा मंत्री ने कहा रांची : राज्य में वर्ष 2022 तक 100 नये डिग्री कॉलेज, महिला कॉलेज, पॉलिटेक्निक व इंजीनियरिंग कॉलेज खोले जायेंगे. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसी कड़ी में 56 कॉलेज व तीन विश्वविद्यालय की आधारभूत संरचना का विकास किया जा रहा […]
ऑल इंडिया सर्वे ऑन हायर एजुकेशन विषय पर कार्यशाला, शिक्षा मंत्री ने कहा
रांची : राज्य में वर्ष 2022 तक 100 नये डिग्री कॉलेज, महिला कॉलेज, पॉलिटेक्निक व इंजीनियरिंग कॉलेज खोले जायेंगे. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसी कड़ी में 56 कॉलेज व तीन विश्वविद्यालय की आधारभूत संरचना का विकास किया जा रहा है. उक्त बातें शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने बुधवार को ऑल इंडिया सर्वे ऑन हायर एजुकेशन (एआइएसएचइ) की क्षेत्रीय कार्यशाला में कही. कार्यशाला का आयोजन होटल बीएनआर चाणक्या में किया गया.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि उच्च शिक्षा में सुधार के लिए एआइएसएचइ के पाेर्टल पर कॉलेज से संबंधित डाटा अपलोड करना आवश्यक है. डाटा के आधार पर उच्च शिक्षा की वास्तविक स्थिति की जानकारी होती है. इससे उच्च शिक्षा के गुणवत्तापूर्ण विकास में मदद मिलती है.
उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सह कौशल विकास विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि वर्ष 2011 में उच्च शिक्षा से संबंधित जानकारी को संग्रहित करने के लिए एआइएसएचइ पोर्टल की शुरुआत की गयी.
पोर्टल पर कार्यरत शिक्षक, कर्मचारी, उच्च शिक्षण संस्थानों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी व इसमें होनेवाले कार्य को अपलोड किया जाता है. झारखंड में 18 से 23 वर्ष के एक लाख युवा पर आठ कॉलेज हैं, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह संख्या 25 है. उच्च शिक्षा के क्षेत्र में राज्य में तेजी से सुधार हो रहा है. राज्य के सभी जिलों में डिग्री कॉलेज नहीं था. ऐसे जिलों में डिग्री व महिला कॉलेज खोले गये हैं.
केंद्रीय मानव संसाधन विकास विभाग के अंशुल अग्रवाल ने कहा कि पोर्टल से उच्च शिक्षण संस्थानों की छात्रवृत्ति व इंटर्नशिप प्रोग्राम चलने वाले कार्यक्रम की जानकारी ली जा सकती है. नोडल पदाधिकारी शंभुदयाल सिंह ने कार्यशाला के उद्देश्य के बारे में बताया. क्षेत्रीय कार्यशाला में बिहार, पश्चिम बंगाल, ओड़िशा व छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि भी शामिल हुए. कार्यशाला में उच्च शिक्षा निदेशक अबू इमरान, एआइएसएचइ राजकुमार, उप निदेशक अमित कुमार, एआइएसएचइ के वरिष्ठ सांख्यिकीविद प्रवीण आदि ने भाग लिया.
कार्यशाला में इन्हें किया गया पुरस्कृत : एआइएसएचइ पोर्टल पर शिक्षण संस्थानों की जानकारी बेहतर ढंग से अपलोड करने के लिए विभिन्न राज्यों से आये प्रतिनिधियों को पुरस्कृत किया गया. ओड़िशा की डॉ रश्मि मिश्रा, पश्चिम बंगाल के डॉ तरुण कुमार गैरा, छत्तीसगढ़ के डाॅ सरमेन सिंह व झारखंड के डॉ शंभु दयाल सिंह को पुरस्कृत किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement