22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीसी बिल्डिंग का काम लटका, एग्रीमेंट रद्द

राजेश झा रांची : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में बन रहे एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) बिल्डिंग का काम लटक गया है. बिल्डिंग का काम जमशेदपुर की कंपनी पाटो बिल्डर को दिया गया था. एयरपोर्ट के नये निदेशक प्रभात रंजन बिरुआ बिल्डिंग के कार्य प्रगति से संतुष्ट नहीं थे, इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया है. श्री बिरुआ […]

राजेश झा
रांची : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में बन रहे एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) बिल्डिंग का काम लटक गया है. बिल्डिंग का काम जमशेदपुर की कंपनी पाटो बिल्डर को दिया गया था. एयरपोर्ट के नये निदेशक प्रभात रंजन बिरुआ बिल्डिंग के कार्य प्रगति से संतुष्ट नहीं थे, इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया है.
श्री बिरुआ ने कहा कि पाटो बिल्डर द्वारा वर्ष 2014 में ही एटीसी बिल्डिंग तैयार करने का एग्रीमेंट किया था. लेकिन, चार वर्ष बाद भी काम पूरा नहीं हुआ. अब नये सिरे से बिल्डिंग के बचे कार्य को पूरा करने के लिए टेंडर निकाला जायेगा. मालूम हो कि वर्तमान एटीसी बिल्डिंग की लंबाई मात्र 16 से 17 मीटर है. इससे एयरपोर्ट का पूरा ऑपरेशन एरिया दिखायी नहीं देता है. इस परेशानी को देखते हुए एयरपोर्ट प्रबंधन ने नयी एटीसी बिल्डिंग बनाने का निर्णय लिया था. नयी एटीसी बिल्डिंग बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के अंदर बायीं ओर बन रही है. इसकी ऊंचाई 35 मीटर होगी.
एयरपोर्ट के नये निदेशक ने लिया फैसला
क्या-क्या होगा एटीसी बिल्डिंग में : एयरपोर्ट के अधिकारी ने बताया कि अभी जो एटीसी बिल्डिंग है, उसमें काफी कम जगह है. भविष्य में अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा शुरू होने की संभावना को देखते हुए नयी एटीसी बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है. नयी एटीसी बिल्डिंग से पूरा ऑपरेशन एरिया दिखायी देगा. यह बिल्डिंग आठ मंजिला होगा.
ग्राउंड फ्लोर, प्रथम और द्वितीय में ऑफिस होगा. तीन, चार और पांच तल्ले पर मौसम विभाग का आॅफिस, पायलटों के लिए सभागार और संचार व्यवस्था का कक्षा होगा. यह पूरी तरह से अत्याधुनिक और वातानुकूलित होगा. सातवें और आठवें फ्लोर में कंट्रोल रूम होगा.
पुरानी बिल्डिंग में ऑफिस : वर्तमान एटीसी बिल्डिंग में ऑफिस बनेगा. ऑफिस में सीसीटीवी
कंट्रोल रूम, सीआइएसएफ के लिए ऑफिस और एयरपोर्ट के बिजली विभाग का कार्यालय होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें