रांची : शहर की सड़कों को जाम से मुक्त करने के लिए रांची नगर निगम द्वारा पिछले पांच दिनों से ऑटो चालकों के बीच रूट पास का वितरण किया जा रहा है. शनिवार को रूट पास वितरण के अंतिम दिन 242 ऑटो चालकों ने रूट पास लिया. इस तरह अब तक कुल 1383 ऑटो चालकों ने निगम से रूट पास प्राप्त किया है. वहीं 529 ऑटो चालकों द्वारा रूट पास प्राप्त नहीं के कारण सोमवार को एक बार फिर रूट पास का वितरण किया जायेगा. इसके बाद पास वितरण का यह कार्यक्रम बंद कर दिया जायेगा.
BREAKING NEWS
1912 में से 1383 ऑटो ने निगम से लिया रूट पास
रांची : शहर की सड़कों को जाम से मुक्त करने के लिए रांची नगर निगम द्वारा पिछले पांच दिनों से ऑटो चालकों के बीच रूट पास का वितरण किया जा रहा है. शनिवार को रूट पास वितरण के अंतिम दिन 242 ऑटो चालकों ने रूट पास लिया. इस तरह अब तक कुल 1383 ऑटो चालकों […]
छूट गये ऑटो चालकों को साेमवार को दिया जायेगा पास
पास लेने वाले ऑटो ही चलेंगे
शहर में अवैध ऑटो के परिचालन पर रोक लगाने के लिए ही नगर निगम ने रूट पास का वितरण किया है. सोमवार को अंतिम दिन जो भी आयेंगे, उन्हें पास दिया जायेगा. इसके बाद मंगलवार से शहर में अवैध ऑटो की जांच शुरू की जायेगी. इस दौरान जो भी ऑटो बिना पास के पकड़े जायेंगे, उनसे पांच हजार से लेकर 25 हजार तक का जुर्माना वसूला जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement