28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुबोधकांत ने कहा, पार्टी हारी है, कोई व्यक्ति नहीं हारा

रांचीः पूर्व केंद्रीय व निवर्तमान सांसद सुबोधकांत सहाय पार्टी के प्रदर्शन से चिंतित हैं. प्रभात खबर के साथ बातचीत में श्री सहाय ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का कोई व्यक्ति नहीं हारा है, पार्टी चुनाव हारी है. दिल्ली को इस पर मंथन करना होगा. पार्टी के वर्किग पैटर्न पर गंभीरता से चर्चा होनी […]

रांचीः पूर्व केंद्रीय व निवर्तमान सांसद सुबोधकांत सहाय पार्टी के प्रदर्शन से चिंतित हैं. प्रभात खबर के साथ बातचीत में श्री सहाय ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का कोई व्यक्ति नहीं हारा है, पार्टी चुनाव हारी है. दिल्ली को इस पर मंथन करना होगा. पार्टी के वर्किग पैटर्न पर गंभीरता से चर्चा होनी चाहिए. हम राष्ट्रीय पार्टी हैं. 128 साल पुरानी पार्टी है. इससे पहले पार्टी की इतनी करारी हार नहीं हुई.

श्री सहाय ने कहा कि पार्टी मंथन करे. ईमानदारी से जिम्मेवारी तय होनी चाहिए. यह तय होना चाहिए कि किससे चूक हुई, किसने चुनाव लड़ने का इस तरह का आइडिया दिया. रणनीतिकार कौन थे. हम 10 साल तक सरकार में रहे. संगठन और सरकार में तालमेल में कमी क्यों हुई, इस पर भी चर्चा होनी चाहिए. श्री सहाय ने कहा कि कांग्रेस के पास लीडर की कमी नहीं है. मंत्रिमंडल में शामिल लोगों को प्रचार से दूर रखा गया.

नरेंद्र मोदी ने देश-समाज में जो धारणा बनायी, उसका हम काउंटर नहीं कर पाये. कांग्रेस नेता ने कहा कि अब समय आ गया है कि हम दिल्ली में सेंट्रलाइज लीडरशिप से चलायेंगे या फिर स्टेट में भी लीडरशिप पैदा करेंगे. यह पूछने पर कि क्या राहुल गांधी के लीडरशिप पर भी विचार होना चाहिए. श्री सहाय ने कहा कि व्यक्तिवादी मंथन की फिलहाल जरूरत नहीं है. व्यापक रूप से मंथन करना होगा. यह सही है कि सोनिया गांधी ने पार्टी को मुसीबत से निकाला है. 2004 में पार्टी को खड़ा किया. इस चुनाव में स्टेट का कोई रोल नहीं रहा. स्टेट लीडरशिप की कोई भूमिका नहीं रही है.

आंध्र से 15 मंत्री बना कर फायदा नहीं हुआ : कांग्रेस नेता श्री सहाय ने कहा कि वर्तमान सरकार में कैबिनेट का पुनर्गठन किया गया. मुङो, मुकुल वासनिक, अंबिका सोनी हो हटाया गया. आंध्रप्रदेश से 15 मंत्री बनाये गये. अब इस पर भी विचार करना होगा कि आंध्र प्रदेश से 15 मंत्री बनाने से चुनाव में क्या फायदा हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें