Advertisement
निगम के सभी सीसीटीवी कैमरे मेरे चेंबर के स्क्रीन से जोड़े जायें
रांची : मेयर आशा लकड़ा ने नगर आयुक्त डॉ शांतनु अग्रहरि को पत्र लिख कर निगम में लगाये गये सभी सीसीटीवी कैमरों का कनेक्शन अपने कार्यालय के स्क्रीन में जोड़ने का आदेश दिया है. मेयर ने लिखा है कि इन सीसीटीवी कैमरा का बैकअप कम से कम छह माह का रखा जाये, ताकि किसी प्रकार […]
रांची : मेयर आशा लकड़ा ने नगर आयुक्त डॉ शांतनु अग्रहरि को पत्र लिख कर निगम में लगाये गये सभी सीसीटीवी कैमरों का कनेक्शन अपने कार्यालय के स्क्रीन में जोड़ने का आदेश दिया है. मेयर ने लिखा है कि इन सीसीटीवी कैमरा का बैकअप कम से कम छह माह का रखा जाये, ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर बैकअप देखा जा सके.
इसके अलावा मेयर ने नगर निगम सभागार में बेहतर सीसीटीवी कैमरा और वॉयस रिकॉर्डिंग के उन्नत उपकरण लगाने का आदेश दिया है. गौरतलब है कि नगर निगम में अभी जितनी भी शाखाओं में सीसीटीवी कैमरा लगे हुए हैं, उनकी मॉनिटरिंग नगर आयुक्त खुद करते हैं. इसके लिए उनके चेंबर में स्पेशल स्क्रीन लगा हुआ है.
बाजार शाखा के कार्य संदेहास्पद : मेयर ने पत्र में लिखा है कि बाजार शाखा एवं अन्य शाखाओं में किसी भी एजेंसी को कार्यावधि विस्तार दिया जाता है. इसकी प्रक्रिया गलत रही है. इसमें सुधार करना जरूरी है. इसलिए ऐसे मामले को स्थायी समिति या बोर्ड बैठक में लाकर ही सेवा विस्तार देने का कार्य किया जाये.
सेवानिवृत्त कर्मचारियों का एक्सटेंशन बंद हो : मेयर ने आदेश दिया कि नगर निगम में रिटायरमेंट के बाद कर्मचारियों को सेवा विस्तार दे दिया जाता है, जो गलत है. सेवानिवृत्त कर्मचारियों को एक्सटेंशन पर एक्सटेंशन दिये जाने से राज्य के युवा पीढ़ी को रोजगार नहीं मिल पा रहा है. इसलिए सेवानिवृत्त कर्मचारियों को दी जा रही एक्सटेंशन का खेल बंद हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement