23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोमिया उपचुनाव : आजसू प्रत्याशी लंबोदर महतो ने नामांकन किया, आज नामांकन करेंगे माधवलाल

महुआटांड़/तेनुघाट.गोमिया विधानसभा उपचुनाव में आजसू पार्टी के प्रत्याशी डॉ लंबोदर महतो ने सोमवार को निर्वाची पदाधिकारी कार्यालय तेनुघाट में निर्वाची पदाधिकारी प्रेम रंजन के समक्ष नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया. उन्होंने 2 सेटों में पर्चा भरा. पेटरवार निवासी कुमार अनुज व हिसिम कसमार निवासी जिला परिषद सदस्य जगदीश महतो प्रस्तावक बने. एक प्रस्तावक कुमार अनुज […]

महुआटांड़/तेनुघाट.गोमिया विधानसभा उपचुनाव में आजसू पार्टी के प्रत्याशी डॉ लंबोदर महतो ने सोमवार को निर्वाची पदाधिकारी कार्यालय तेनुघाट में निर्वाची पदाधिकारी प्रेम रंजन के समक्ष नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया. उन्होंने 2 सेटों में पर्चा भरा. पेटरवार निवासी कुमार अनुज व हिसिम कसमार निवासी जिला परिषद सदस्य जगदीश महतो प्रस्तावक बने.
एक प्रस्तावक कुमार अनुज मंत्री सीपी चौधरी के साले हैं. इसके पूर्व लंबोदर महतो नारेबाजी करते हुए समर्थकों के साथ खुली जीप में सवार होकर तेनुघाट पहुंचे. नामांकन के बाद आजसू पार्टी के नेताओं ने समर्थकों, कार्यकर्ताओं के साथ पैदल मार्च करते हुए चिल्ड्रेन पार्क तक शक्ति प्रदर्शन भी किया. साथ ही एक सभा भी हुई.
आज नामांकन करेंगे माधवलाल
रांची : गोमिया विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा प्रत्याशी माधवलाल सिंह आठ मई को तेनुघाट में नामांकन दाखिल करेंगे. इनके नामांकन में मंत्री सीपी सिंह, नीलकंठ सिंह मुंडा, लुईस मरांडी, रणधीर सिंह, अमर बाउरी, प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश समेत कई नेता शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें