रांची : राजधानी रांची के गोपाल कॉम्पलेक्स में आग लगने की वजह से काफी देर तक अफरातफरी का माहौल रहा. दो दर्जन से ज्यादा लोग इमारत में फंसे रहे. वहीं जान खतरे में देख फंसे लोगों ने फ्लैट का शीशा तोड़ निकलने की कोशिश भी की. अंधेरा होने की वजह से लोगों ने मोबाइल के लाइट का इस्तेमाल भी किया.
रांची के गोपाल कॉम्पलेक्स में लगी आग, मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम pic.twitter.com/eNks9KuCxA
— Prabhat Khabar (@prabhatkhabar) May 7, 2018