22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ममता के कार्यकाल में गांवों तक पहुंची विकास

मुरी : झालदा के बांधाघाट में शनिवार को तृणमूल कांग्रेस की ओर से चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल के ग्राम व नगर विकास मंत्री फिराद हाकिम ने कहा कि विरोधी पार्टियां व कुछ मीडिया सरकार के दुष्प्रचार में लगे हैं. सच्चाई है कि ममता दीदी के कार्यकाल […]

मुरी : झालदा के बांधाघाट में शनिवार को तृणमूल कांग्रेस की ओर से चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल के ग्राम व नगर विकास मंत्री फिराद हाकिम ने कहा कि विरोधी पार्टियां व कुछ मीडिया सरकार के दुष्प्रचार में लगे हैं. सच्चाई है कि ममता दीदी के कार्यकाल में विकास की किरण प्रत्येक गांव तक पहुंची है.
उन्होंने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव से पूर्व उन्होंने कहा था कि अच्छे दिन आयेंगे. प्रत्येक के खाते में 15 लाख आयेंगे, लेकिन अबतक 15 पैसे भी नहीं आये. उल्टे जीएसटी चालू होने से परेशानी बढ़ गयी. पश्चिमांचल विकास मंत्री शांतिराम महतो ने कहा कि पुरूलिया जिला का इलाका एक समय पिछड़ा कहा जाता था, लेकिन ममता बनर्जी की सरकार में क्षेत्र ने काफी विकास किया है. राज्यसभा सांसद शांतनु सेन ने कहा कि एक समय जंगल महल उग्रवाद प्रभावित माना जाता था, लेकिन अब सरकार के प्रयासों के कारण जो युवा भटक गये थे वे अब समाज की मुख्य धारा में लौट गये हैं. उनके हाथ में रोजगार है. वक्ताओं ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील की. इस मौके पर कानून मंत्री मलय घटक, झालदा नगरपालिका के चेयरमैन सुरेश कुमार अग्रवाल, तृणमूल कांग्रेस के पुरूलिया जिला युवा अध्यक्ष सुशांतो महतो, झालदा पंचायत समिति के उम्मीदवार शेख सुलेमान, झालदा पंचायत समिति के जिला परिषद पद के प्रत्याशी वासुदेव रजक, गौतम राय, दीनदयाल महतो, समीर महतो सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
झालदा मेन रोड के चौड़ीकरण पर तेजी से काम होगा
नगर विकास मंत्री फिराद हाकिम ने चुनावी सभा से पूर्व झालदा नगर पलिका के कार्यालय में चेयरमैन सुरेश कुमार अग्रवाल के साथ बैठक की. उन्होंने झालदा नगर पालिका के विकास व जनहित के मुद्दों पर बातचीत की. इस दौरान मंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि झालदा नगर पालिका क्षेत्र के विकास के लिए कई योजनाओं पर काम चल रहा है. वे चेयरमैन के साथ अलग से बैठ कर इस दिशा में ठोस निर्णय लेंगे. अभी आचार संहिता के कारण घोषणाएं नहीं हो सकती, लेकिन पूर्व में ली गयी योजनाओं के मुताबिक झालदा मेन रोड में जाम व आवागमन को सुगम बनाने के लिए सड़क चौड़ीकरण का काम किया जायेगा. इससे पूर्व पुनर्वास की भी व्यवस्था होगी. उन्होंने नगर निगम की ओर से किये गये कार्यों की समीक्षा भी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें