Advertisement
रांची : राजभवन के पास आत्मदाह करने पहुंचा युवक, गिरफ्तार
रांची : कोतवाली पुलिस पर न्याय नहीं दिलाने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को अंकित अग्रवाल अपनी मां व अपनी मामी नेहा पोद्दार के साथ राजभवन के पास आत्मदाह करने पहुंचा. कोतवाली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया़ उसे जेल भेजा जायेगा़ गौरतलब है कि गुरुवार को अंकित ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर […]
रांची : कोतवाली पुलिस पर न्याय नहीं दिलाने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को अंकित अग्रवाल अपनी मां व अपनी मामी नेहा पोद्दार के साथ राजभवन के पास आत्मदाह करने पहुंचा. कोतवाली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया़
उसे जेल भेजा जायेगा़ गौरतलब है कि गुरुवार को अंकित ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर आरोप लगाया था कि उसकी बात कोतवाली डीएसपी व कोतवाली थाना की पुलिस नहीं सुन रहे है़ं उसे न्याय नहीं मिल रहा है, इसलिए शुक्रवार को वह आत्मदाह करेगा़
इधर, अंकित पर कोतवाली थाना में अपर बाजार के गोरखनाथ लेन निवासी व मेसर्स पंकज प्लाइवुड नामक फर्म के मालिक दिलीप पोद्दार ने 65 लाख रुपये लेकर भागने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. अंकित दिलीप पोद्दार का भगीना है. प्राथमिकी में कहा गया है कि दिलीप पोद्दार की बहनोई की मौत हो गयी थी़. उसके बाद दिलीप पोद्दार उनके पिता व भाई-बहन, भगीना व भगीनी की देखरेख कर रहे थे.
घर का कोई सहारा नहीं होने के कारण उन्हेांने अंकित को अपने यहां काम पर रख लिया. उसे पांच हजार रुपये सैलरी दी जाती थी. फर्म की देखरेख के जिम्मा के साथ व्यावसायिक लेन-देन के लिए अपना हस्तांतरित चेक भी दिलीप पोद्दार देकर चले जाते थे.
उसी का फायदा उठाते हुए उसने 65 लाख रुपये का गबन कर लिया और फरार हो गया. प्राथमिकी दर्ज करने के काफी दिनाें बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. इधर, अंकित अग्रवाल का कहना है कि उस पर कई गलत आरोप लगाये गये है़ं पुलिस इसकी जांच नहीं कर दिलीप पोद्दार का सहयोग कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement