Advertisement
रांची : रिम्स में आज की जायेगी लार ग्रंथी से जुड़ी बीमारियों की लाइव साइलो इंडोस्कोपी सर्जरी
रांची : रिम्स के इएनटी विभाग में जल्द ही लार ग्रंथी में ट्यूमर, स्टोन, गांठ और कैंसर से पीड़ित मरीजों की दूरबीन विधि से सर्जरी (साइलो इंडोस्काेपी सर्जरी) की जायेगी. रिम्स के इएनटी अोटी में शनिवार को चार मरीजों की सर्जरी लाइव होगी. इसमें दिल्ली से डॉ पीपी सिंह और डॉ वरुण राय रिम्स के […]
रांची : रिम्स के इएनटी विभाग में जल्द ही लार ग्रंथी में ट्यूमर, स्टोन, गांठ और कैंसर से पीड़ित मरीजों की दूरबीन विधि से सर्जरी (साइलो इंडोस्काेपी सर्जरी) की जायेगी. रिम्स के इएनटी अोटी में शनिवार को चार मरीजों की सर्जरी लाइव होगी. इसमें दिल्ली से डॉ पीपी सिंह और डॉ वरुण राय रिम्स के डॉक्टरों को हैंड्स ऑन ट्रेनिंग देंगे. डॉक्टरों को मरीजों की सायलो इंडोस्कोपी सर्जरी की नयी तकनीक की जानकारी दी जायेगी.
रिम्स इएनटी के विभागाध्यक्ष डॉ पीके सिंह ने बताया कि पूर्वी भारत के किसी सरकारी या निजी अस्पताल में सायलो इंडोस्कोपी नहीं की जाती है. रिम्स में यह सुविधा शुरू होने से राज्य के मरीजों को राहत मिलेगी. डॉ सिंह के अनुसार निजी अस्पतालों में इस सर्जरी के लिए करीब 1.50 से 2 लाख रुपये का खर्च आता है. जबकि, रिम्स में यह सर्जरी मुफ्त में की जायेगी. मरीजों को आवश्यकतानुसार कुछ ही रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement