Advertisement
रांची : बीएयू कर्मचारियों ने शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल
रांची/कांके : बिरसा कृषि विवि में कार्यरत लगभग 750 शिक्षकेतर कर्मचारी पूर्व की घोषणा के तहत अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. कर्मचारियों की हड़ताल से शुक्रवार को विवि मुख्यालय सहित सभी कॉलेजों व कांके सहित चियांकी, दारीसाइ, दुमका प्रक्षेत्र, केवीके में कामकाज पर असर पड़ा. कई जगहों पर कार्य ठप रहे. कर्मचारी संघ के नेता […]
रांची/कांके : बिरसा कृषि विवि में कार्यरत लगभग 750 शिक्षकेतर कर्मचारी पूर्व की घोषणा के तहत अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. कर्मचारियों की हड़ताल से शुक्रवार को विवि मुख्यालय सहित सभी कॉलेजों व कांके सहित चियांकी, दारीसाइ, दुमका प्रक्षेत्र, केवीके में कामकाज पर असर पड़ा. कई जगहों पर कार्य ठप रहे.
कर्मचारी संघ के नेता अबू सईद ने कहा है कि उनकी प्रमुख मांगों में सातवां वेतनमान, एसीपी व एमएसीपी लागू करना, साथ ही सेवानिवृत्ति की उम्रसीमा 60 वर्ष से बढ़ा कर 62 वर्ष करना शामिल है. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के मामले में विवि व सरकार द्वारा हमेशा शिथिलता बरती जाती है. सातवां वेतनमान दिसंबर 2017 में लागू कर देने का आश्वासन मिला था. इसके बाद जनवरी 2018 व मार्च 2018 में वेतनमान लागू करने का आश्वासन मिलता रहा. नेताअों ने कहा कि विवि प्रशासन ने कर्मचारियों को हर बार बरगलाया है.
कर्मचारियों ने विवि मुख्यालय परिसर में ही सभा की अौर विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. सभा को असफाक, अंतर्यामी चौधरी, शिव कुमार आदि ने भी संबोधित किया.
दो सदस्यीय कमेटी गठित : बिरसा कृषि विवि में कर्मचारियों की हड़ताल को देखते हुुए विवि प्रशासन ने उनकी मांगों के त्वरित निष्पादन व मॉनिटरिंग के लिए दो सदस्यीय कमेटी का गठन किया है.
इस कमेटी में निदेशक प्रशासन डॉ डीएन सिंह व नियंत्रक वर्नादित डुंगडुंग को रखा गया है. यह कमेटी कृषि व वित्त विभाग में कर्मचारियों से संबंधित संचिका को क्रियाशील कराने का प्रयास करेगी. इधर, कुलपति ने कर्मचारियों से हड़ताल वापस लेने की मांग की है. विवि में परीक्षाएं शांतिपूर्वक चलीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement