21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : देश के टॉप 10 संस्थानों में रांची विश्वविद्यालय का केंद्र शामिल, 2019 की वार्षिक परीक्षा में पूछे जायेंगे सवाल

मानव संसाधन विकास केंद्र बना नेशनल रिसोर्स सेंटर रांची : रांची विवि अंतर्गत मानव संसाधन विकास केंद्र (एकेडमिक स्टाफ कॉलेज) को नेशनल रिसोर्स सेंटर के लिए चयन किया गया है. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने देश के टॉप 10 संस्थानों में रांची विवि के इस केंद्र को शामिल किया है. इस सेंटर का कार्य […]

मानव संसाधन विकास केंद्र बना नेशनल रिसोर्स सेंटर
रांची : रांची विवि अंतर्गत मानव संसाधन विकास केंद्र (एकेडमिक स्टाफ कॉलेज) को नेशनल रिसोर्स सेंटर के लिए चयन किया गया है. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने देश के टॉप 10 संस्थानों में रांची विवि के इस केंद्र को शामिल किया है.
इस सेंटर का कार्य जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा के विषयवार अॉडियो व वीडियो लेक्चर तैयार कर स्वयं पोर्टल पर अपलोड करना है. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा अॉनलाइन कोर्स मेटेरियल अपलोड किया जा रहा है, ताकि को भी विद्यार्थी कहीं भी क्लास रूम से बाहर रहने पर अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं. इसमें विशेषज्ञ शिक्षक संबंधित विषय का वैसे ही लेक्चर तैयार करेंगे, जैसे वे अपने क्लास रूम में देते हैं.
मानव संसाधन विकास केंद्र (नेशनल रिसोर्स सेंटर) में शिक्षकों को वीडियो लेक्चर तैयार करने का प्रशिक्षण दिया जायेगा. साथ ही वीडियो लेक्चर स्वयं पोर्टल में अपलोड करने का प्रशिक्षण दिया जायेगा. पूर्व में इस तरह का कार्य आइआइटी, एनआइटी, केंद्रीय विवि को मिलता था. मानव संसाधन विकास केंद्र के निदेशक डॉ अशोक कुमार चौधरी ने कहा कि रांची विवि के लिए यह गौरव की बात है.
इस केंद्र को नेशनल रिसोर्स बनाने से जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा का उत्तरोत्तर विकास होगा. देश-विदेश में कहीं भी विद्यार्थी अपनी भाषा में लेक्चर सुन व देख सकेंगे. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा इसके लिए लगभग 30 लाख रुपये प्रथम चरण में उपलब्ध कराने की योजना है. इसके अंतर्गत लगभग साढ़े आठ लाख रुपये का अॉडियो-वीडियो लैब बनाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें