Advertisement
रांची : रोकी गयी पानी की आपूर्ति, 20 अप्रैल से ही बंद है सिकिदिरी हाइडल पावर प्लांट
रांची : सिकिदिरी हाइडल पावर प्लांट से 20 अप्रैल से ही बिजली का उत्पादन बंद है. पेयजल विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रभात कुमार सिंह का कहना है कि सिकिदिरी हाइडल यदि चलाया गया, तो रांची शहर में 16 दिनों के बाद जलापूर्ति पूरी तरह ठप हो जायेगी. हालांकि, सिकिदिरी हाइडल के परियोजना प्रबंधक अमर नायक […]
रांची : सिकिदिरी हाइडल पावर प्लांट से 20 अप्रैल से ही बिजली का उत्पादन बंद है. पेयजल विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रभात कुमार सिंह का कहना है कि सिकिदिरी हाइडल यदि चलाया गया, तो रांची शहर में 16 दिनों के बाद जलापूर्ति पूरी तरह ठप हो जायेगी.
हालांकि, सिकिदिरी हाइडल के परियोजना प्रबंधक अमर नायक ने कहा कि पेयजल विभाग ने 10 अप्रैल के बाद ही जलस्तर कम होने का हवाला देते हुए हाइडल को बंद करने का आग्रह किया था. हाइडल से रांची शहर में पीक आवर में बिजली आपूर्ति होती है और सस्ती बिजली मिलती है.
रुक्का डैम में अभी 1914 फीट ही पानी : रुक्का डैम में अभी 1914 फीट ही पानी है. यानी शहर को आपूर्ति करने के लिए केवल चार फीट पानी बचा है.
1910 फीट के बाद केवल गाद है. गाद के कारण मोटर चल नहीं सकता और जलापूर्ति ठप हो जायेगी. गौरतलब है कि रुक्का डैम के पानी से जहां एक ओर रांची शहर के 75 फीसदी इलाकों में जलापूर्ति होती है. वहीं, सिकिदिरी हाइडल पावर प्लांट से बिजली का उत्पादन होता है. पीक आवर(शाम में) सिकिदिरी हाइडल को दो घंटे चलाया जाता है ताकि रांची को सुचारू रूप से बिजली की आपूर्ति हो सके.
सिकिदिरी हाइडल के एक दिन में दो घंटे चलने से डैम का जलस्तर तीन इंच तक कम हो जाता है. यानी हर चार दिन पर एक फीट जलस्तर कम हो जाता है. प्रोजेक्ट मैनेजर ने कहा कि अब बारिश आरंभ होने पर हाइडल को चालू किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement