Advertisement
रांची : समरजीत बने जेवीएम श्यामली के प्राचार्य
रांची : जेवीएम श्यामली के नये प्राचार्य समरजीत जाना बनाये गये हैं. श्री जाना ने एक मई 2018 को प्राचार्य के रूप में योगदान दिया. इन्होंने 12वीं तक की शिक्षा आरके मिशन स्कूल कोलकाता से प्राप्त की. ग्रेजुएशन व स्नातकोत्तर कोलकाता यूनिवर्सिटी से किया. कल्याणी विवि से बीएड करने के बाद पहली नौकरी भूटान सरकार […]
रांची : जेवीएम श्यामली के नये प्राचार्य समरजीत जाना बनाये गये हैं. श्री जाना ने एक मई 2018 को प्राचार्य के रूप में योगदान दिया. इन्होंने 12वीं तक की शिक्षा आरके मिशन स्कूल कोलकाता से प्राप्त की. ग्रेजुएशन व स्नातकोत्तर कोलकाता यूनिवर्सिटी से किया. कल्याणी विवि से बीएड करने के बाद पहली नौकरी भूटान सरकार में इंडियन कंसल्टेंट टीचर के रूप में की.
इसके बाद बीसी जोशी अार्मी स्कूल कुमाऊं में उप प्राचार्य के पद पर रहे. इसके अलावा डीएवी चंडीगढ़ में प्राचार्य, प्रणव चिल्ड्रेन वर्ल्ड सकूल जमशेदपुर में प्राचार्य, हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल डालटनगंज में प्राचार्य व विवेकानंद विद्या मंदिर धुर्वा में प्राचार्य रहे. इसके अलावा अन्य जगहों पर इन्होंने कार्य किया.
पदभार ग्रहण करने के बाद श्री जाना ने कहा कि उनकी प्राथमिकता बच्चों की सुरक्षा व अच्छा मनुष्य बनाना है. बच्चों को डिग्री के साथ संस्कार देना है. नयी तकनीक के साथ अच्छी शिक्षा दिलानी है. खेल व पढ़ाई में बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement