रांची : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स से डिस्चार्ज होने के बाद राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव मंगलवार को रांची पहुंचे. अब रांची मेडिकल कॉलेज (रिम्स)में उनका इलाज जारी है. उनके इलाज के लिए डॉक्टर की एक टीम बनायी गयी है. जानकारों की मानें तो एम्स से फिट करार दिये गये लालू को डर था कि जल्द ही रिम्स भी यदि उन्हें फिट घोषित कर देगा और उन्हें वापस जेल जाना पड़ सकता है.
मंगलवार को लालू को लेकर रांची के राजेंद्र इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज पहुंची ऐंबुलेंस में तैनात डॉक्टर लाल मांझी ने भी उनकी तबीयत ठीक बतायी है. डॉक्टर लाल के अनुसार उम्र संबंधी कुछ शिकायतों को छोड़ दिया जाए तो, कुल मिलाकर उनकी सेहत ठीक है. उन्हें थोड़ी कमजोरी है और उनका बीपी लेबल 130/ 90 है. उनके शुगर लेबल के सवाल पर डॉ लाल ने कहा कि फिलहाल लेबल ठीक है.
ऐसे में अब लालू को दोबारा जेल भेजे जाने की संभावना नजर आ रही है. यहां चर्चा कर दें कि दिल्ली में रहते हुए लालू को जेल की टेंशन नहीं थी. एम्स में भर्ती रहने के दौरान लालू जिस तरह से तमाम राजनीतिक हस्तियों से मिलते रहे, उसने विरोधी दल को चिंता में डाल दिया. दिल्ली में राजनीति के केंद्र में खुद लालू भी इन मुलाकातों की अहमियत अच्छी तरह समझते हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से पूर्व लालू एम्स में तृणमूल सांसद डेरेक ओ ब्रायन और आरएसएलपी नेता केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाह से भी मिल चुके थे.
All in all, his health is better now but all age-related complications are there: Dr Lal Manjhi, who checked Lalu Prasad Yadav in the ambulance on the way to Rajendra Institute of Medical Sciences. #Ranchi pic.twitter.com/I5QwqjdNTK
— ANI (@ANI) May 1, 2018