27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एचइसी में प्रशिक्षु की उंगलियां कटी

रांची : एचइसी में सोमवार को सुबह 9:45 बजे कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण ले रहे शकील अंसारी के दायें हाथ की दो उंगलियां कट गयीं. उस वक्त वह एफएफपी के 04 शॉप में ड्रिल मशीन चला रहा था. डॉक्टरों के मुताबिक शकील की उंगलियों से जुड़ी नसें क्षतिग्रस्त हो गयीं हैं और उसका दायां […]

रांची : एचइसी में सोमवार को सुबह 9:45 बजे कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण ले रहे शकील अंसारी के दायें हाथ की दो उंगलियां कट गयीं. उस वक्त वह एफएफपी के 04 शॉप में ड्रिल मशीन चला रहा था. डॉक्टरों के मुताबिक शकील की उंगलियों से जुड़ी नसें क्षतिग्रस्त हो गयीं हैं और उसका दायां हाथ भी फ्रैक्चर हो गया है.

उंगलियां कटने के साथ ही शकील जमीन पर गिर कर तड़पने लगा. घायल प्रशिक्षु की हालत देख शॉप में अफरातफरी मच गयी. प्रशिक्षु के पिता आर अंसारी एचएमबीपी में कार्यरत हैं. वे खुद और मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारी तत्काल शकील को लेकर प्लांट अस्पताल पहुंचे. यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. पिता ने बताया कि जब वे लोग शकील को लेकर रिम्स पहुंचे, तो वहां नस के डॉक्टर उपलब्ध नहीं थे. बाद में वे अपने बेटे को लेकर जगन्नाथपुर अस्पताल चले आये.
फिलहाल, इसी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. उन्होंने एचइसी प्रबंधन से इलाज का पूरा खर्च वहन करने की मांग की. वहीं, घटना के बाद वार्ड 39 के पार्षद वेद प्रकाश सिंह प्लांट अस्पताल पहुंचे. उन्होंने शकील के परिजन को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. घटना के बाबत एचइसी के कंपनी सचिव व मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय कंठ ने कहा कि शकील अंसारी को प्रबंधन पूरी मदद मुहैया करा रहा है.
कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण ले रहा है शकील, पिता एचएमबीपी में हैं कार्यरत
दायें हाथ की दो उंगलियों की नसें भी हो गयी हैं क्षतिग्रस्त, दायां हाथ भी हो गया है फ्रैक्चर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें