19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेज रफ्तार में बाइक डिवाइडर से टकरायी, एक की मौत, दो घायल

रांची : डोरंडा थाना क्षेत्र के घाघरा में शनिवार को बाइक सवार दो युवक और एक युवती डिवाइडर से टकरा कर घायल हो गये. घटना के बाद पुलिस वहां पहुंची. तत्काल एंबुलेंस के सहयोग से तीनों को इलाज के लिए रिम्स भेजा गया़ लेकिन रिम्स पहुंचते ही एक युवक की मौत हो गयी. पुलिस के […]

रांची : डोरंडा थाना क्षेत्र के घाघरा में शनिवार को बाइक सवार दो युवक और एक युवती डिवाइडर से टकरा कर घायल हो गये. घटना के बाद पुलिस वहां पहुंची. तत्काल एंबुलेंस के सहयोग से तीनों को इलाज के लिए रिम्स भेजा गया़ लेकिन रिम्स पहुंचते ही एक युवक की मौत हो गयी. पुलिस के अनुसार मृत युवक का नाम राकेश है. वह मणि टोला, डोरंडा का रहने वाला था.

वहीं रिम्स में घायल युवक और युवती की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस के अनुसार तीनों एक ही बाइक पर सवार थे और चालक ने हेलमेट भी नहीं पहना था. अचानक बाइक चालक ने घाघरा के समीप बाइक से नियंत्रण खो दिया. इस कारण बाइक डिवाइडर से टकरा गयी और दुर्घटना घटी. युवती बाइक में सबसे पीछे बैठी थी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक बाइक से उछलते हुए दूर जा गिरा, इसलिए उसे गंभीर चोट लगी़

उल्लेखनीय है कि वर्तमान में सरकार सड़क सुरक्षा को लेकर अभियान चला रही है. युवक और युवतियों को ट्रैफिक नियमों का पालन कर वाहन चलाने का निर्देश दिया जा रहा है. इसके बावजूद इसका असर युवक-युवतियों पर नहीं पड़ रहा है. पुलिस के अनुसार अगर चालक ने हेलमेट पहना होता, तो उसकी जान बच सकती थी. लेकिन दुर्घटना के बाद सिर में अधिक चोट लगने की वजह से उसकी जान चली गयी.
बिना हेलमेट के बाइक चला रहा था युवक, बाइक में सवार थे तीन लोग
मृत युवक मणि टोला, डाेरंडा का रहनेवाला था
जनवरी से जून 2017 के बीच 240 लोगों की हुई थी मौत
उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष जनवरी से लेकर जून के बीच रांची जिला में विभिन्न दुर्घटनाओं में 240 लोगों की जान गयी थी. इनमें अधिकतर युवक थे. इसके साथ ही दुर्घटना में कई लोग घायल हुए थे. दुर्घटना में सबसे अधिक 104 लोग 2017 के मई माह में घायल हुए थे. इसी माह 36 लोगों की मौत हुई थी. जबकि दुर्घटना में सबसे अधिक 46 लोगों की मौत जून माह में हुई थी. इसके बावजूद युवकों में ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरूकता नहीं बढ़ रही है. वे धड़ल्ले से तेज रफ्तार मेें बाइक चला रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें