रांची : पंडरा ओपी पुलिस ने नाबालिग के अपहरण के आरोप में गिरफ्तार सचिन कुमार को शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. वह खलारी का रहनेवाला है. पुलिस ने आरोपी के पास से बरामद नाबालिग का बयान भी शनिवार को न्यायालय में दर्ज कराया. पुलिस के अनुसार नाबालिग ने अारोपी से शादी कर ली है.
उसने न्यायालय में अपनी इच्छा से सचिन के साथ जाने की जानकारी दी. उसने खुद के अपहरण की बात से इनकार किया है. इधर, लड़की के नाबालिग होने के कारण पुलिस ने सचिन कुमार के खिलाफ कार्रवाई की. पुलिस के अनुसार नाबालिग के लापता होने के बाद 10 अप्रैल को उसके अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. केस के अनुसंधान के दौरान सचिन के साथ उसके खलारी में होने की सूचना मिली. इसके बाद शुक्रवार को पुलिस की एक टीम को खलारी भेजा गया था. नाबालिग आरोपी के घर में मिली. इसके बाद दोनों को रांची लाया गया और कार्रवाई की गयी.