19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : बार-बार रूटीन बदलने से परीक्षा छूटी, विद्यार्थियों ने किया हंगामा

स्नातक पार्ट थ्री के सैकड़ों विद्यार्थियों की 24 अप्रैल की परीक्षा छूटी रांची : रांची विश्वविद्यालय के स्नातक पार्ट थ्री के सैकड़ों विद्यार्थियों की 24 अप्रैल की परीक्षा छूट गयी. विद्यार्थियों का कहना है कि विवि द्वारा बार-बार पार्ट थ्री परीक्षा का कार्यक्रम बदलने से ऐसा हुआ है. स्नातक अॉनर्स व सब्सिडियरी विषय की परीक्षा […]

स्नातक पार्ट थ्री के सैकड़ों विद्यार्थियों की 24 अप्रैल की परीक्षा छूटी
रांची : रांची विश्वविद्यालय के स्नातक पार्ट थ्री के सैकड़ों विद्यार्थियों की 24 अप्रैल की परीक्षा छूट गयी. विद्यार्थियों का कहना है कि विवि द्वारा बार-बार पार्ट थ्री परीक्षा का कार्यक्रम बदलने से ऐसा हुआ है. स्नातक अॉनर्स व सब्सिडियरी विषय की परीक्षा थी. कम समय के अंतराल में कार्यक्रम में बदलाव हो जाने से 24 की विभिन्न विषयों की परीक्षा छूट गयी. वे विद्यार्थी जब गुरुवार को केंद्र पर उस विषय की परीक्षा देने पहुंचे, तो उन्हें बताया गया कि उस विषय की परीक्षा तो 24 अप्रैल को ही हो गयी.
इसके बाद कई छात्र आजसू के बैनर तले विवि मुख्यालय पहुंचे अौर हंगामा शुरू कर दिया. आजसू के प्रदेश सचिव अोम वर्मा व एन हेंब्रम के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने परीक्षा विभाग के समक्ष प्रदर्शन किया अौर कई कर्मचारियों को बाहर निकाल कर तालाबंदी कर दी अौर प्रशासनिक भवन के समक्ष धरना पर बैठ गये. विद्यार्थियों के विरोध प्रदर्शन की जानकारी जब कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय व प्रतिकुलपति प्रो कामिनी कुमार को मिली, तो वे तत्काल विवि मुख्यालय पहुंचे अौर विद्यार्थियों की समस्या को सुना.
विद्यार्थी उक्त विषय की फिर से परीक्षा लेने की मांग पर अड़े हुए थे. प्रदेश सचिव श्री वर्मा ने कुलपति से कहा कि विवि को परीक्षा कार्यक्रम के बदलाव की विधिवत सूचना विद्यार्थियों को दी जानी चाहिए थी. सूचना नहीं मिलने से विद्यार्थियों की परीक्षा छूट गयी है. विद्यार्थी इस कड़ी धूप में केंद्र पर पहुंचे अौर अब पुनर्परीक्षा की मांग को लेकर विवि मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं.
इस दौरान कुलपति ने विद्यार्थियों से कहा कि छात्रों के साथ न्याय होगा. विवि वैसे विद्यार्थियों को चिह्नित कर उनके लिए विशेष परीक्षा का आयोजन करेगा. विद्यार्थी निराश नहीं हों. स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा समाप्त होने के बाद छूटे हुए विषय की परीक्षा ले ली जायेगी. कुलपति के आश्वासन के बाद विद्यार्थियों ने अपना आंदोलन समाप्त कर दिया. विद्यार्थियों का एक अौर दल शाम में कुलपति व प्रतिकुलपति से मिल कर फिर से परीक्षा आयोजित करने की लिखित मांग की. इस अवसर पर हेमराज, मो साकिर, सलोनी, विनय आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें