28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोमेंटम झारखंड : देवघर में आज फोर्थ ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी, 2722 करोड़ का निवेश करेंगी 151 कंपनियां

देवघर : मोमेंटम झारखंड का चौथा ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह शुक्रवार को देवघर के कुमैठा मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगा. इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है.समारोह से पूर्व इस नवनिर्मित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन भी मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे. मोमेंटम झारखंड के तहत मुख्यमंत्री 151 कंपनियों को भूमि का पट्टा देंगे. ये कंपनियां […]

देवघर : मोमेंटम झारखंड का चौथा ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह शुक्रवार को देवघर के कुमैठा मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगा. इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है.समारोह से पूर्व इस नवनिर्मित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन भी मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे. मोमेंटम झारखंड के तहत मुख्यमंत्री 151 कंपनियों को भूमि का पट्टा देंगे. ये कंपनियां 2722 करोड़ का निवेश करेंगी. 10746 लोगों को प्रत्यक्ष और 25 हजार लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा. इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट लेबल बिजनेस रिफाॅर्म एक्शन प्लान-2018 का विमोचन होगा.
झारखंड के विकसित जिला देवघर में निवेश को तैयार है कई कंपनियां : नीति आयोग की रिपोर्ट के आधार पर देवघर झारखंड के विकसित जिलों में शामिल है. संताल परगना में आधारभूत संरचना का विकास हो रहा है. एयरपोर्ट बन रहा है और एम्स भी खुल रहा है. यहां निवेश करने को कई कंपनियां तैयार है. देवघर में 17 इंडस्ट्रीज की स्थापना 37.24 करोड़ की लागत से होगा.
अधिकारियों ने लिया जायजा : कुमैठा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित फोर्थ ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की तैयारी के मद्देनजर डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने गुरुवार को आयोजन स्थल और एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
देवघर में 17 कंपनियां स्थापित करेगी इंडस्ट्रीज, कितना करेंगे इंवेस्टमेंट एक नजर में
कंपनी प्रोजेक्ट निवेश अथॉरिटी
मे करिया सती एग्रो इंडस्ट्रीज प्रालि राइस मिल 10 करोड़ देवघर
जसीडीह फॉर्मेसी एंड नर्सिंग कॉलेज फार्मेसी एंड नर्सिंग कॉलेज 9.3 करोड़ एसपियाडा
आर्या कॉलेज ऑफ एजुकेशन बीएड, डीइएल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट 5.53 करोड़ एसपियाडा
मे एनडी होम्यो लेबोरेट्रिज होम्यो मेडिसीन 1.93 करोड़ एसपियाडा
मे इंटरनेशनल होम्यो रिसर्च प्रालि होम्यो मेडिसीन 1.65 करोड़ देवघर
श्री गिरिराज ट्रेडर्स (चार यूनिट) फ्लाई एस ब्रिक्स 1.2 करोड़ एसपियाडा
ध्रुव इंटरप्राइजेज आटा, मैदा, सूजी, ब्रॉन प्रोसेसिंग 1.15 करोड़ एसपियाडा
मेसर्स सिंह पॉलीपेट प्रा लि पॉलीपी ट्यूब मैन्युफैक्चरिंग 1 करोड़ देवघर
मेसर्स बाबा बैद्यनाथ इंटरप्राइजेज फ्लाय एस ब्रिक्स 1 करोड़ एसपियाडा
मेसर्स विधाता प्लास्टिक प्लास्टिक ग्रेनुयल्स 0.52 करोड़ एसपियाडा
जयगुरु आयुर्वेद मंदिर आयुर्वेदिक मेडिसीन 0.52 करोड़ एसपियाडा
मेसर्स कृष्णा पैकेजिंग इंडस्ट्रीज कॉरुगेटेड पैकेजिंग बॉक्स 0.70 करोड़ देवघर
मेसर्स भार्गवी उद्योग पॉल्ट्री फीड मैन्युफैक्चरिंग 0.50 करोड़ एसपियाडा
मेसर्स मां नीलम उद्योग फ्लावर मिल्स 0.50 करोड़ एसपियाडा
मेसर्स पारो राइस मिल राइस मिल 0.50 करोड़ एसपियाडा
मेसर्स झारफर्न फर्नीचर 0.62 करोड़ एसपियाडा
पीएस इंटरप्राइजेज सोयाबीन बरी 0.50 करोड़ एसपियाडा
इन्हें मिलेगी भूमि
1. बोकारो में अॉनशोर पावर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 40 मेगावाट का पावर प्लांट लगाया जायेगा. कंपनी 800 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. 500 लोगों को रोजगार मिलेगा.
2. बोकारो में ही त्रिवेणी मेगा फूड पार्क 222 करोड़ से फूड पार्क बनायेगी
3. बिहार पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस बोकारो में एलपीजी बॉटलिंग प्लांट पर 150 करोड़ का निवेश करेगा
4. हेल्थ प्लस हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर बोकारो में 140 करोड़ से बनायेगा अस्पताल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें