19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगाघाट स्टेशन में ट्रैक पर प्रदर्शन ओरमांझी में एनएच-33 जाम रखा

अनगड़ा : कुरमी समाज द्वारा सोमवार को आहूत बंद का प्रखंड में व्यापक असर रहा. व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे. सड़क के साथ-साथ रेल यातायात भी प्रभावित रहा. बंद समर्थकों ने तड़के चार बजे ही रांची-मुरी मार्ग को गोंदलीपोखर के समीप जाम कर दिया. थानेदार रामबाबू मंडल व सीओ जेपी करमाली ने बंद समर्थकों को समझा […]

अनगड़ा : कुरमी समाज द्वारा सोमवार को आहूत बंद का प्रखंड में व्यापक असर रहा. व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे. सड़क के साथ-साथ रेल यातायात भी प्रभावित रहा. बंद समर्थकों ने तड़के चार बजे ही रांची-मुरी मार्ग को गोंदलीपोखर के समीप जाम कर दिया.
थानेदार रामबाबू मंडल व सीओ जेपी करमाली ने बंद समर्थकों को समझा कर सुबह नौ बजे जाम हटवाया. वहीं कुरमी विकास मोर्चा के केंद्रीय सचिव रामपोदो महतो के नेतृत्व में बंद समर्थकों ने गंगाघाट रेलवे स्टेशन के समीप रेल ट्रैक जाम किया. बाद में अनगड़ा थानेदार ने बंद समर्थकों को गिरफ्तार कर रेल यातायात शुरू कराया. बंद समर्थकों को निजी मुचलके पर रिहा किया गया.
ओरमांझी. बंद समर्थकों ने एनएच-33 को लाल बहादुर शास्त्री चौक पर जाम कर प्रदर्शन किया. इस वजह से मार्ग पर घंटों वाहनों का परिचालन ठप रहा. सिल्ली डीएसपी सतीश चंद्र झा, सदर डीएसपी विकास श्रीवास्तव, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी ओरमांझी संतोष कुमार ने जामकर्ताओं को समझा कर जाम हटाने का प्रयास किया.लेकिन उनके नहीं मानने पर गिरफ्तार कर जाम हटाया गया.
मेसरा. बंद समर्थकों ने संतोष महतो के नेतृत्व में रांची-रामगढ़ मार्ग को बीआइटी चौक के समीप जाम किया. डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव, थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार के समझाने पर भी नहीं मानने पर पुलिस जामकर्तअों को गिरफ्तार कर थाना ले गयी. जिन्हें शाम में छोड़ दिया गया. इधर विकास चौक में भी बंद समर्थकों ने दुकान बंद करा दिया. बूटी मोड़ स्थित शिवाजी चौक को भी जाम करने की कोशिश की गयी, जिसे प्रशासन ने विफल कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें