सिल्ली में बंद का मिला जुला असर
Advertisement
बंद. जगह-जगह सड़क जाम कर प्रदर्शन, कई बंद समर्थक गिरफ्तार, रिहा
सिल्ली में बंद का मिला जुला असर सिल्ली/मुरी : कुरमी समाज द्वारा सोमवार को आहूत बंद का सिल्ली व मुरी में व्यापक असर देखा गया. सुबह करीब सात बजे ही बंद समर्थकों ने रांची-पुरुलिया मार्ग को बुढ़ाम के समीप जाम कर दिया. इधर झारखंड मोड़ पर भी बंद समर्थकों ने आवागमन ठप कर दिया. मुरी-गोला […]
सिल्ली/मुरी : कुरमी समाज द्वारा सोमवार को आहूत बंद का सिल्ली व मुरी में व्यापक असर देखा गया. सुबह करीब सात बजे ही बंद समर्थकों ने रांची-पुरुलिया मार्ग को बुढ़ाम के समीप जाम कर दिया. इधर झारखंड मोड़ पर भी बंद समर्थकों ने आवागमन ठप कर दिया. मुरी-गोला पथ भी जाम कर दिया गया. जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी. सिल्ली व मुरी पुलिस ने बंद समर्थकों को समझाया, लेकिन वे नहीं माने. एहतियात के तौर पर कई बंद समर्थकों को गिरफ्तार कर सिल्ली थाना के कैंप जेल में रखा गया. जिन्हें शाम चार बजे रिहा कर दिया गया. इधर, क्षेत्र की अधिकतर दुकानें बंद रही. पेट्रोल पंप भी बंद रहे. वाहन नहीं चलने से लोगों को पैदल ही आते-जाते देखा गया.
थाना में बंद समर्थकों से मिले : आजसू के केंद्रीय सचिव सह गूंज परिवार के संयोजक जयपाल सिंह व जिप सदस्य वीणा देवी थाना जाकर बंद समर्थकों से मिलीं. उनके नाश्ते का प्रबंध किया.
राहे व सोनाहातू में बंद असरदार : झारखंड बंद राहे व सोनाहातू में असरदार देखा गया. बंद समर्थकों ने सड़क पर उतर कर दुकानों को बंद कराया. सोनाहातू में कुरमी मंडल परिषद के संजय कुमार महतो के नेतृत्व में बुंडू-सोनाहातू-सिल्ली सड़क को समर्थकों ने सोनाहातू में जाम किया. इस दौरान सड़क पर टायर जला कर अावागमन बाधित किया. एक घंटे बाद सोनाहातू पुलिस दो दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर थाना ले गयी. इसके बाद आवागमन सामान्य हुआ. राहे में तपन महतो, प्रफुल्ल महतो, महकम महतो, मोइन महतो के नेतृत्व में बंद समर्थकों ने दिन के 11 बजे सुभाष चौक जाम करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने समझा कर उन्हें वहां से हटाया.
कांटाटाेली फ्लाई ओवर निर्माण : कल होगा बदले हुए रूट का ट्रायल
यह होगा वाहनों का रूट
सुजाता चौक से सिरमटोली चौक (मुंडा चौक) की ओर आनेवाले वाहन बहूबाजार से कर्बला चौक, मिशन चौक होते हुए अपने गंतव्य स्थान की ओर जायेंगे.
बूटी मोड़ खेलगांव की ओर से अानेवाले वाहन कोकर चौक से लालपुर चौक होते हुए अपने गंतव्य स्थान की ओर जायेंगे.
लालपुर, डंगरा टोली चौक से कांटाटोली चौक होते हुए नामकुम जानेवाला मार्ग यथावत रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement