नौवीं व 11वीं बोर्ड की परीक्षा की प्रक्रिया में बदलाव के लिए भी कमेटी गठित
Advertisement
राज्य में कक्षा 11वीं के प्रश्न पत्र आउट होने की जांच करेगी कमेटी
नौवीं व 11वीं बोर्ड की परीक्षा की प्रक्रिया में बदलाव के लिए भी कमेटी गठित रांची : राज्य में कक्षा 11वीं के प्रश्न पत्र आउट होने के मामले की जांच होगी. इसके लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने कमेटी गठित की है. कमेटी को 15 दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है. […]
रांची : राज्य में कक्षा 11वीं के प्रश्न पत्र आउट होने के मामले की जांच होगी. इसके लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने कमेटी गठित की है. कमेटी को 15 दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है. कमेटी की रिपोर्ट के अाधार पर पुर्नपरीक्षा का निर्णय लिया जायेगा. शनिवार को झारखंड एकेडमिक काउंसिल की परीक्षा समिति की हुई बैठक में इसकी स्वीकृति दी गयी. जैक अध्यक्ष ने डीसी व एसपी से भी मामले की जांच करने का आग्रह किया है.
इसके अलावा कक्षा नौ व 11वीं बोर्ड की परीक्षा प्रक्रिया में बदलाव पर विचार के लिए भी कमेटी गठित की गयी है. कमेटी में जैक बोर्ड के सदस्य डॉ अजय कुमार गुप्ता, डॉ प्रसाद पासवान व बाासुकी यादव को शामिल किया गया है. बैठक में मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा 2018 की उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन को लेकर जिलों से भेजे गये परीक्षकों के नाम पर भी बैठक में विचार किया गया.
परीक्षकों के नाम को स्वीकृति दी गयी. इसके अलावा मैट्रिक परीक्षा 2017 में मूल्यांकन में गड़बड़ी करनेवाले 17 शिक्षकों को ब्लैक लिस्टेड किया गया. ब्लैक लिस्टेड शिक्षक तीन वर्ष तक मूल्यांकन कार्य नहीं करेंगे. बैठक में झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष फूल सिंह, समिति के सदस्य डॉ अजय कुमार गुप्ता, डॉ प्रसाद पासवान, बासुकी यादव, जैक के परीक्षा नियंत्रक डॉ एसके सिंह उपस्थित थे.
कमेटी 15 दिन में देगी रिपोर्ट, परीक्षा समिति की बैठक में बनी सहमति
67 केंद्रों पर उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन
मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा 2018 की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 67 मूल्यांकन केंद्र बनाये गये हैं. मैट्रिक के लिए राज्य में 37 व इंटर के लिए 30 केंद्र बनाये गये हैं. मूल्यांकन को लेकर सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. बैठक में मेडिकल व इंजीनियरिंग परीक्षा की तैयारी को लेकर चलायी जा रही कोचिंग आकांक्षा 40 में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा नियमावली को स्वीकृति दी गयी. आकांक्षा 40 की परीक्षा जून में होने की संभावना है. नेतरहाट व इंदिरा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के तर्ज पर खुले विद्यालयों में प्रवेश परीक्षा जुलाई में होगी.
शिक्षा सचिव ने जैक को भेजा था पत्र
कक्षा 11वीं की बोर्ड परीक्षा में रसायन व गणित विषय के प्रश्न पत्र आउट हो गये थे. इस मामले को स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के प्रधान सचिव एपी सिंह ने गंभीरता से लेते हुए जैक सचिव को पत्र भेजा था. शिक्षा सचिव ने पूरे मामले की जांच व संबंधित विषय की पुनर्परीक्षा लेने पर विचार करने के लिए कहा है. इसके अलावा कक्षा नौ व 11वीं की परीक्षा की प्रक्रिया में बदलाव की बात कही है. शिक्षा सचिव के पत्र के आलोक में जैक ने मामले की जांच के लिए कमेटी गठित करने का निर्णय लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement