Advertisement
झारखंड : जांच निर्णायक मोड़ पर, आलमगीर नामधारी को भेजा जा चुका है नोटिस
रसूखदार लोगों को मिली थी प्रोन्नति, नियुक्त हुए थे पैरवी पुत्र रांची : विधानसभा में नियुक्ति -प्रोन्नति घोटाले की जांच निर्णायक मोड़ पर पहुंच रही है. घोटाले की जांच कर रहा विक्रमादित्य आयोग जून महीने के अंत तक अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप देगा. इस मामले में पूर्व स्पीकर को भी नोटिस भेज कर उनसे […]
रसूखदार लोगों को मिली थी प्रोन्नति, नियुक्त हुए थे पैरवी पुत्र
रांची : विधानसभा में नियुक्ति -प्रोन्नति घोटाले की जांच निर्णायक मोड़ पर पहुंच रही है. घोटाले की जांच कर रहा विक्रमादित्य आयोग जून महीने के अंत तक अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप देगा. इस मामले में पूर्व स्पीकर को भी नोटिस भेज कर उनसे उनका पक्ष आयोग ने लिया है. पूर्व स्पीकर इंदर सिंह नामधारी और आलमगीर आलम को आयोग ने नोटिस भेजा था़
श्री नामधारी ने व्यक्तिगत रूप से आयोग के समक्ष पहुंच कर अपना पक्ष रखा, वहीं आलमगीर आलम ने डाक के माध्यम से अपना जवाब भेज दिया था. वहीं प्रोन्नति के मामले में पूर्व स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता से आयोग ने जवाब मांगा है. 75 विधानसभा सहायकों को गलत तरीके से प्रशाखा पदाधिकारी में प्रोन्नत किया गया था. इस मामले में तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष पर भी आरोप लगे थे. प्रशाखा पदाधिकारी में प्रोन्नत होनेवाले रसूखदार थे. राजनेताओं के करीबियों को प्रोन्नति दी गयी थी.
इसमें विधानसभा सचिवालय ने प्रोन्नति के नियम का पालन नहीं किया था. सूचना के मुताबिक आयोग ने प्रशाखा पदाधिकारी में प्रोन्नत हुए कर्मियों से भी जवाब मांगा है.
उन्हें अपना पक्ष रखने को कहा गया है. इधर, विधानसभा में तत्कालीन स्पीकर इंदर सिंह नामधारी और आलमगीर आलम के समय धड़ल्ले से नियुक्ति की गयी थी. इन नियुक्तियों में राजनेताओं के करीबियों को नियुक्त किया गया था. बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती गयी थी़
कॉपी जांचनेवाले को भी नोटिस
सहायकों में आधे लोगों को लिखित परीक्षा के बाद प्रोन्नत किया गया. इसमें गड़बड़ी हुई थी़ आयोग ने विधानसभा के सहायकों की कॉपी जांचने वाले पदाधिकारी को भी नोटिस भेजा है़ किस आधार पर नेताओं के रिश्तेदारों को अधिक अंक आये, इसकी जानकारी ली है़
नेताओं के रिश्तेदार और करीबियों से भी हुई है पूछताछ
आयोग ने नेताओं के रिश्तेदार और करीबियों से भी पूछताछ की है. नेताओं से इनके संबंध को पता लगाने के लिए इनके स्थायी पत्ते की जांच करायी गयी. इसके साथ ही इनके प्रमाण पत्र से लेकर सारे दस्तावेज की जांच करायी गयी. लिखित परीक्षा में इनकी कॉपियों की भी जांच करायी गयी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement