Advertisement
केंद्र सरकार ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लिए 22 पुलों के निर्माण की दी स्वीकृति
रांची : केंद्र सरकार ने राज्य के नक्सल प्रभावित इलाकों में और 22 पुलों के निर्माण योजना की स्वीकृति दे दी है. इसके पहले भी करीब तीन दर्जन पुल योजनाअों को स्वीकृति दी गयी थी. इन सारी योजनाअों को रोड कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट के तहत केंद्र सरकार स्वीकृति दे रही है. पहले चरण में 35 योजनाअों […]
रांची : केंद्र सरकार ने राज्य के नक्सल प्रभावित इलाकों में और 22 पुलों के निर्माण योजना की स्वीकृति दे दी है. इसके पहले भी करीब तीन दर्जन पुल योजनाअों को स्वीकृति दी गयी थी. इन सारी योजनाअों को रोड कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट के तहत केंद्र सरकार स्वीकृति दे रही है. पहले चरण में 35 योजनाअों को स्वीकृति मिली थी. उसके टेंडर की भी प्रक्रिया की जा रही है. साथ ही नयी स्वीकृत योजनाअों पर जल्द काम शुरू कराने की कार्रवाई का जा रही है.
स्वीकृत योजनाएं व उनकी लागत
बोकारो में घाघरा-रजरप्पा रोड में दामोदर नदी पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण करीब 12.81 करोड़ से.
गुमला के चैनपुर-घाघरा रोड में भाटी नदी के ऊपर, स्थानीय नाला के ऊपर, इसी मार्ग पर स्थानीय नाला, जुकी नदी के ऊपर, कोयल नदी पर, मनातू नदी पर सेरगांव नदी के ऊपर, सूफी नदी के ऊपर, टरगो नदी के ऊपर, तुरीझरिया नदी के ऊपर 22.25 करोड़ की लागत से कुल 12 पुल.
लातेहार में उदयपुर में सूकरी नदी पर 9.23 करोड़ की लागत से.
गिरिडीह के राजधनवार में घोरथंबा से इटासनी रोड पर लोकल नाला के ऊपर 4.26 करोड़ से.
बंदगांव में हेसाडीह से चंपवा रोड पर तथा बिंगबुरू-कोटागढ़वा नाला रोड पर पुल निर्माण 9.05 करोड़ से .
पश्चिमी सिंहभूम के मनोहरपुर में दीघा-झरबेरा रोड पर अकाइसेरा नाला पर उच्च स्तरीय पुल 5.42 करोड़ की लागत से.
पूर्वी सिंहभूम के धालभूमगढ़ में झालभूमगढ़-गोगलो-सोरंजी-भलकी रोड पर स्वर्णरेखा नदी के ऊपर 12.61 करोड़ की लागत से.
खूंटी के रनिया में जयपुर-खुदबीर-छेंगरेहे-जलसर-रोरंजर रोड पर कारो नदी तथा रनिया-थंबा-करके-हुरपी रोड पर कोयल नदी के ऊपर करीब 18.93 करोड़ की लागत से.
सिमडेगा के बानो में बिनबेरा से लावागढ़वा रोड पर कोयल नदी के ऊपर 11.00 करोड़ से उच्च स्तरीय पुल.
पलामू के छतरपुर में बांकी नदी पर व छतरधन नदी के ऊपर 4.45 करोड़ से पुल का निर्माण.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement