रांची : पूर्व मेयर रमा खलखो के खिलाफ इस्तेहार जारी हुए दो जून को एक माह हो जायेगा. उसके बाद लालपुर पुलिस उनके बिरसा चौक स्थित आवास की कुर्की करेगी. गौरतलब है कि रमा खलखो नोट के बदले वोट मामले की आरोपी हैं. उनके खिलाफ लालपुर पुलिस ने निगरानी कोर्ट से इस्तेहार लिया था.
रांची : पूर्व मेयर रमा खलखो के खिलाफ इस्तेहार जारी हुए दो जून को एक माह हो जायेगा. उसके बाद लालपुर पुलिस उनके बिरसा चौक स्थित आवास की कुर्की करेगी.
गौरतलब है कि रमा खलखो नोट के बदले वोट मामले की आरोपी हैं. उनके खिलाफ लालपुर पुलिस ने निगरानी कोर्ट से इस्तेहार लिया था.