रांची/चाईबासा: चाइबासा पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने ऑपरेशन अमन के दौरान भाकपा माओवादी के एरिया कमांडर संजय बोदरा उर्फ टाटा उर्फ बिरसा बोदरा (26) को गिरफ्तार किया है. वह चाईबासा में काम कर रहे नक्सली प्रसादजी उर्फ कृष्णा अहिर के दस्ते का सदस्य है.
चाइबासा एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि संजय बोदरा कराईकेला थाना क्षेत्र के सेरेंगदा का रहनेवाला है. उसे नकटी बाजार के पास से पकड़ा गया. उसके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक एयर बैग, नक्सली साहित्य, पोस्टर, ग्राम सभा में हुई मीटिंग का ब्योरा के कागजात और डायरी जब्त किये गये हैं. संजय प्रसादजी का दाहिना हाथ है.
वर्ष 2008 में आया संगठन में: एसपी ने बताया कि नक्सली जीवन कंडुलना ने वर्ष 2008 में संजय को संगठन से जोड़ा था. इससे पहले वह गाड़ी चलाता था. जीवन कंडुलना ने ही उसे तुजुर क्षेत्र में हथियार चलाने का प्रशिक्षण दिया था. उस समय वह पार्टी के साथ तुजुर, गिरू, गुदडी, कमरोड़ा, कोटेया, पीडिंग आदि गांवों में सक्रिय रहा. वह 0.303 राइफल के साथ घूमता था. वर्ष 2010 में नल्ला भिक्षापति के नेतृत्व में टेबो थाना के जंगली क्षेत्र में बड़ी मात्र में विस्फोटक छुपाने की घटना में वह शामिल था.