22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : अपर बाजार में हो सकता है बड़ा हादसा, हटायें पटाखा दुकानें

प्रणव रांची : राजधानी का सबसे भीड़-भाड़ और अति व्यस्त इलाका है अपर बाजार. यहां पर एक दो नहीं बल्कि 16 पटाखा दुकानें हैं. लेकिन किसी को अग्निशमन विभाग से एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) नहीं मिला हुआ है. फिर भी सभी दुकानें चलती हैं. इसका खुलासा अग्निशमन विभाग की चार सदस्यीय टीम की जांच में […]

प्रणव
रांची : राजधानी का सबसे भीड़-भाड़ और अति व्यस्त इलाका है अपर बाजार. यहां पर एक दो नहीं बल्कि 16 पटाखा दुकानें हैं. लेकिन किसी को अग्निशमन विभाग से एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) नहीं मिला हुआ है. फिर भी सभी दुकानें चलती हैं. इसका खुलासा अग्निशमन विभाग की चार सदस्यीय टीम की जांच में हुआ है.
जांच दल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए लोकहित में सभी पटाखा दुकानों को अपर बाजार जैसे व्यस्त और भीड़-भाड़ वाले इलाकों से तुरंत हटाये जाने की जरूरत बतायी है. साथ ही अपेक्षाकृत कम भीड़-भाड़ वाले और घनी आबादी से दूर सुदूर क्षेत्र में पटाखा दुकानों को स्थानांतरित किये जाने की अनुशंसा की है. इस संबंध में अग्निशमन मुख्यालय की ओर से रांची जिला प्रशासन को रिपोर्ट भेज दी गयी है.
जांच में हुआ खुलासा
पटाखा दुकानों से सटे अगल-बगल में या दुकान से सटे ऊपरी तलों पर आवास अथवा दुकान नहीं रहना चाहिए. अग्नि सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से आपत्तिजनक है. अपर बाजार का इलाका भीड़-भाड़ और संकरा है.
अत्यंत ही व्यस्त ट्रैफिक और खतरनाक भौगोलिक स्थिति है. ऐसे में पटाखा जैसे अत्यंत ही विस्फोटक सामग्रियों का बड़े पैमाने पर भंडारण और उसका बिक्री किया जाना किसी बड़े हादसे को आमंत्रण देने जैसा है. वर्तमान परिवेश में दुर्भाग्यवश अपर बाजार जैसे व्यस्त इलाके में यदि आगजनी की घटना घटित हो जाती है, तो घटनास्थल पर अग्निशमन दस्ता को पहुंचने में घंटा भर का समय लग जायेगा. अग्निशमन दस्ता के पहुंचने से पूर्व आग से प्रभावित स्थल की वास्तविक स्थिति का सहज ही आकलन किया जा सकता है.
लाइसेंस कई और दुकान एक
गुलाम मुर्तजा और नदीम हसन के नाम से अलग-अलग पटाखा दुकानों का लाइसेंस है. लेकिन दुकान एक ही है. इसी तरह जे. साह के नाम से पांच लाइसेंस निर्गत है. लेकिन भौतिक रूप से जांच में दुकान एक ही पाया गया है.
आइएसआइ से मान्यता खत्म
पांच किलो एवं 10 किलो क्षमता वाले डीसीपी यंत्र की मान्यता आइएसआइ समाप्त कर चुकी है. वहीं, फोम टाइप अग्निशमन यंत्र भी पटाखा दुकान के लिए अनुपयुक्त बताया गया है.
इनके पास नहीं है अग्निशमन विभाग का एनओसी
1. साहू एंड संस, प्रोपराइटर, विवेक विशाल, महावीर चौक और प्यादा टोली के समीप. 2. एमके संस, प्रोपराइटर : नरेश मेहता, महावीर चौक और प्यादा टोली के समीप. 3. आलोमनी देवी : महावीर चौक और प्यादा टोली के समीप. 4. गुप्ता गन हाउस, प्रोपराइटर, संजय कुमार गुप्ता, श्रद्धानंद रोड अपर बाजार, गणपति कुंज. 5. साहू फायर वर्क्स, प्रोपराइटर : सुभाष कुमार साहु, श्रद्धानंद रोड. 6. साहू गन हाउस, प्रोपराइटर : विवेक विशाल, श्रद्धानंद रोड. 7. आतिशबाजी सेंटर, प्रोपराइटर : गुलाम मुर्तजा, कार्ट सराय रोड, बारुद चौक, अपर बाजार. 8. आतिशबाजी सेंटर, प्रोपराइटर : नदीम हसन, कार्ट सराय रोड, बारुद चौक, अपर बाजार.
9. अब्दुल मजिद संस, प्रोपराइटर : अब्दुल कुद्दूस, कार्ट सराय रोड, बारुद चौक, अपर बाजार. 10. जे साह एंड संस, प्रोपराइटर : जफर शाह, कार्ट सराय रोड, बारुद चौक, अपर बाजार. 11. राज ट्रेडर्स, प्रोपराइटर : मनोज कुमार चौधरी, बेस्ट मार्केट रोड, वाइलेन, अपर बाजार. 12. विशाल एजेंसी, प्रोपराइटर : विवेक विशाल, नॉर्थ मार्केट , अपर बाजार. 13. आरएस स्टोर, प्रोपराटर : अमर कुमार चौधरी, जालान रोड. 14. ट्रेड फ्रेंडस, प्रोपराइटर : कमल कुमार सिघांनिया, अपर बाजार, नार्थ मार्केट, कला संगम, दुर्गा मंदिर के नजदीक. 15. ट्रेड फ्रेंडस एंड संस, प्रोपराइटर : स्वाति सिंघानियां, अपर बाजार, नार्थ मार्केट, कला संगम, दुर्गा मंदिर के नजदीक.
16. ट्रेड फ्रेंडस, भुइयां टोली, प्रोपराइटर : कमल किशोर सिंघानियां, भुइयां टोली, किशोरगंज.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें