28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची :चुनावी धार तेज, पसीना बहा रहे हैं नेता-कार्यकर्ता

काउंटडाउन शुरू. जोर आजमाइश के बीच बड़े नेता भी समर्थकों के साथ मैदान में उतरे रांची : झाविमो महानगर के कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने उतरे़ कार्यकर्ताओं ने मेयर प्रत्याशी शिवा कच्छप और डिप्टी मेयर प्रत्याशी उत्तम यादव के पक्ष में पिस्का मोड़ से न्यू मार्केट […]

काउंटडाउन शुरू. जोर आजमाइश के बीच बड़े नेता भी समर्थकों के साथ मैदान में उतरे
रांची : झाविमो महानगर के कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने उतरे़ कार्यकर्ताओं ने मेयर प्रत्याशी शिवा कच्छप और डिप्टी मेयर प्रत्याशी उत्तम यादव के पक्ष में पिस्का मोड़ से न्यू मार्केट तक पदयात्रा सह जनसंपर्क अभियान चलाकर आम जनता से समर्थन मांगा़ इससे पूर्व पार्टी नेता बंधु तिर्की, राजीव रंजन मिश्रा सहित दूसरे नेताओं ने पिस्का मोड़ पर चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया़ अभियान में महिला मोर्चा की अध्यक्ष शोभा यादव, सुनील गुप्ता, जितेंद्र वर्मा, सुचिता सिंह, सीमा श्रीवास्तव, मंतोष सिंह, दीपू सिन्हा, रूपचंद केवट, अशोक श्रीवास्तव सहित अन्य लोगों ने हिस्सा लिया़
रांची. चुनाव को लेकर आजसू पार्टी की चुनाव अभियान समिति की पहली बैठक हुई़ पार्टी नेता डॉ देवशरण भगत ने मेयर प्रत्याशी कुसुम रंजीता मुंडा और डिप्टी मेयर प्रत्याशी मुनचुन राय की जीत को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ रणनीति बनायी़ कहा कि युवा ही बदलाव ला सकते है़ं
बैठक में पार्वती देवी, रीना केरकेट्टा, फुलकुमारी देवी, हेमलता उरांव, सुमन मुंडरी, वीणा देवी, सीमा सिंह, प्रभा महतो, अंचल किंकर, हरीश कुमार सिंह सहित वार्ड के प्रतिनिधि शामिल हुए़ इधर, डिप्टी मेयर प्रत्याशी मुनचुन राय विभिन्न वार्डों में बैठक कर समस्याओं से अवगत हुए. साथ ही वोट देने की अपील की. चुटिया, रातू रोड, हिनू, लालपुर सहित कई इलाके का दौरा किया़
रांची. कांग्रेस समर्थित मेयर पद के उम्मीदवार अजय तिर्की और डिप्टी मेयर प्रत्याशी डॉ राजेश गुप्ता छोटू ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया़ महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता भी प्रत्याशी के समर्थन में सड़क पर उतरी़ं अपर बाजार के इस्ट मार्केट रोड, कुंजलाल स्ट्रीट, ज्योति संगम लेन, रंगरेज गली, काेर्टसराय रोड, बकरी बाजार, लोहा पटटी, जैन मंदिर रोड समेत विभिन्न इलाकों में पदयात्र कर व्यवसायियों से समर्थन मांगा़ व्यवसायियों से बुनियादी सुविधाएं बहाल करने का वादा किया़ पदयात्रा में महिला कांग्रेस की अध्यक्ष आभा सिन्हा, पूर्णिमा सिंह सहित कई कांग्रेसी शामिल हुई़ं इधर अजय तिर्की ने हेसल, इंद्रपुरी, कटहल गोंदा, बड़ा घाघरा इलाके में प्रचार किया़
रांची. झामुमो कार्यालय में नेताओं की बैठक हुई़ पार्टी महानगर, बुद्धिजीवी मोर्चा और अभियान समिति के नेताओं ने चुनावी रणनीति बनायी़ डॉ हेमलाल मेहता, सुप्रियो भट्टाचार्य, अंतु तिर्की, मुश्ताक आलम और रोशन कुमार सहित कई लोग शामिल हुए़ बैठक में मेयर प्रत्याशी वर्षा गाड़ी और डिप्टी मेयर प्रत्याशी अशरफ खान उर्फ चुन्नू की जीत सुनिश्चित करने के लिए महानगर को 9 जोन में बांट कर सभी जोन के लिये प्रभारी बनाये गये है़ं बैठक में योगेन्द्र राम, रेजाउलाह अंसारी, बबलू वर्मा, दीपक लोहरा नौशाद आलम, सुरज सिंह , समीर सिंह, सागर वर्मा, सुनील साहू, फैयाज शाह सहित कई लोगों ने हिस्सा लिया़ महुआ माजी ने भी पहाड़ी मंदिर के इलाके में जनसंपर्क अभियान चलाया़
भाजपा : सीपी सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं में भरा जोश
रांची : निकाय चुनाव को लेकर नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने गुरुवार को चुटिया के गोसाईं टोली में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कराने को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरा. सरकार की योजनाओं से जनता को अवगत कराने का निर्देश दिया.
बैठक में मेयर प्रत्याशी आशा लकड़ा व डिप्टी मेयर प्रत्याशी संजीव विजयवर्गीय भी मौजूद थे. इससे पहले कोकर में भाजपा प्रत्याशियों ने पदयात्रा कर जनसंपर्क अभियान चलाया. घूमसा टोली में महिला मोर्चा अध्यक्ष रेखा देवी के नेतृत्व में जनसंपर्क किया गया. हटिया व हिनू मंडल में विधायक नवीन जायसवाल के नेतृत्व में प्रचार अभियान चलाया गया. इसमें प्रदेश मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू, भोला सिंह, कुश सिंह, मंजू रानी, आलोक रंजन, मनोज झा , सुमन, रमेश शुक्ला, पवन, डब्ल्यू, आशुतोष, मीरा जायसवाल समेत कई कार्यकर्ता शामिल थे.
रांची. सांस्कृतिक परिषद रांची की ओर से नगर निगम चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में अभियान चलाया जायेगा. यह निर्णय गुरुवार को अध्यक्ष नीलांबर मल्लिक की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. बैठक में परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार मल्लिक, डॉ अरुण कुमार, अजीत कुमार दत्त, देवेंद्र लाल, अनिल लाल, नवीन कुमार मल्लिक, मदन मल्लिक, सत्येंद्र कर्ण आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें